वैश्य समाज महासम्मेलन एवं होली मिलन समरोह का आयोजन धूमधाम से किया गया

नोएडा। सेक्टर 56 स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर प्रांगण में वैश्य समाज महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह धूमधाम से मनाया गया। वैश्य समाज महासम्मेलन का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल एवं पोरवाल समाज सेवा समिति द्वारा किया गया।
राधा कृष्ण गर्ग अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल वैश्य मित्र मंडल एवं सुधीर चंद्र पोरवाल राष्ट्रीय संरक्षक पोरवाल समाज सेवा समिति/कार्यक्रम संयोजक एवं संयोजक लवकेश गोयल के संयुक्त प्रयास से वैश्य समाज महासम्मेलन एवं होली मिलन समारोह में वैश्य समाज के 16 घटक के लोगों ने आकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस सम्मेलन में अग्रवाल समाज, पोरवाल समाज, चतुर्सेनी समाज, कानू समाज, वर्णवाल समाज, माहेश्वरी समाज, जैन समाज दिगंबर, जैन समाज स्वेतांबार, जायसवाल समाज, सूरी समाज, रौनियार समाज , कलवार समाज, माथुर वैश्य समाज, तेली समाज, केशरवानी समाज एवम चौरसिया समाज शामिल रहे। कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे कैप्टन विकास गुप्ता राज्यमंत्री उ प्र सरकार, महिला आयोग की अध्यक्ष विमला बाथम वैश्य, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री अशोक गोयल, वरिष्ठ भाजपा नेता विजय शेखर गुप्ता, सपा के जिला अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता, अध्यक्ष राधा कृष्ण गर्ग, कार्यक्रम अध्यक्ष श्रीकांत पोरवाल , स्वागत अध्यक्ष ओ. पी. गोयल, पोरवाल समाज सेवा के राष्ट्रीय संरक्षक सुधीर पोरवाल, प्रदेश अध्यक्ष रमन पोरवाल ने दीप प्रज्वलन किया उसके बाद गणेश वंदना कर विधिवत कार्यक्रम शुरू किया गया। मुख्य अतिथियों का सम्मान, घटक के अध्यक्षों के साथ उनकी कार्यकारिणी के लोगों का सम्मान समाज के अति सम्मानित/सम्मानित लोगों का सम्मान एवं बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए अंत में चंदन से एवम फूलों की होली खेली गई, आए हुए सभी मेहमानों का मंदिर समिति का, बच्चों के कार्य्रक्रम की संयोजिका सपना पोरवाल, सोना चौधरी एवम कनक लता पोरवाल एवं कलाकार बच्चों का जिन्होंने कार्यक्रम किया उन सभी का धन्यवाद कर सभी के साथ सामूहिक भोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया।