लकड़ी लेकर जा रही टेम्पो जब्त*
राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़।वन प्रमण्डल पदाधिकारी हज़ारीबाग पूर्वी के निर्देश पर गुप्त सुचना के आधार पर वन क्षेत्र पदाधिकारी बगोदर द्वारा गठित गस्ती दल द्वारा दिनांक 19/01/2025 के रात्रि लगभग 11:30 बजे चलनिया जंगल मे छापेमारी कर लकड़ी लोड गाड़ी को पकड़ा गया साथ ही दो व्यक्तियों जिसमे 1. रमेश यादव (बिष्णुगढ़ थाना का ड्राइवर ) 2. सुरेन्द्र मण्डल अटका का आरा मिल संचालक को गिरफ्तार किया गया।वन विभाग के द्वारा मामले की छानबीन अभी जारी है।लकड़ी तस्करी के मामले और भी लोग शामिल हो सकते है।ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार चलानिया सड़क किनारे से अभी तक लगभग 20 लाख रुपए की लकड़ी रात के अंधेरे में कट कर ले गए तस्कर।