वाराणसी ने अयोध्या को हराकर प्रदेश स्तरीय खो खो चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया


अयोध्या में संपन्न हुआ माध्यमिक विद्यालय स्तरीय प्रदेशीय खो खो प्रतियोगिता
समाज जागरण विनीत कुमार सिंह राजातालाब वाराणसी
सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी के खो-खो खिलाड़ियों ने प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जीतकर खिताब अपने नाम किया।वाराणसी के खो-खो खिलाड़ियों ने अयोध्या की टीम को हराया।अयोध्या में 68वीं माध्यमिक विद्यालय प्रदेशीय प्रतियोगिता का आयोजन था। जिसमें सरदार पटेल इंटर कॉलेज बढ़ैनी बभनियाव के खिलाड़ियों ने अयोध्या को हराकर स्वर्ण पदक जीता। यह आयोजन मंगलवार को अयोध्या में संपन्न हुआ।जिसके बाद छात्र आज बृहस्पतिवार को विद्यालय पहुंचे । विद्यालय पहुंचने पर विद्यालय के प्रबंधक रामलाल सिंह और प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा ने खिलाड़ियों को फूलों की माला पहनकर स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय के खेल प्रशिक्षक राकेश पाल और अर्जुन प्रसाद का भी सम्मान किया गया।
प्रबंधक रामलाल सिंह ने कहा कि बढ़ैनी के छात्रों ने ऐतिहासिक काम किया है। उन्होंने खेल शिक्षकों को बच्चों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए भी धन्यवाद दिया। स्वागत समारोह के दौरान खेल शिक्षक राकेश पाल,अर्जुन ने खिलाड़ियों के खेल भावना की सराहना की।
इस दौरान विद्यालय के शिक्षक प्रेम नारायण शर्मा बुधराम सिंह गुलाब शंकर वर्मा रामधनी वर्मा आदि लोग थे।।
इस दौरान विद्यालय की छात्र तथा खिलाड़ी सुमन पटेल राधा पटेल कोमल आराधना संध्या संजना पुष्पा विश्वकर्मा राधिका विजयलक्ष्मी अनुराग विशाल पटेल रोहित की उपस्थित रही।इन सभी खिलाड़ियों का चयन नेशनल प्रतियोगिता के लिए हो चुका है।