वाराणसी के ग्रेजुएट चाय वाली: लोकल फॉर ओवल से प्रेरित हो कर चला रही चाय की दुकान


वाराणसी रंजीत तिवारी
चाय किसे पसंद नही है, सुबह शाम चाय की चुस्की लेकर ही शुरू होती हैं।तो वही बनारस के रामकटोरा बाजार में बीएचयू से ग्रेजुएट वर्षा राय ने अपना खुद का रोजगार प्रारंभ कर लोगो के लिए नजीर बनी हुई हैं।आज वर्षा ने बताया हमने पढ़ाई पूरा करने के बाद कुछ दिन तक नौकरी के लिए मेहनत किया लेकिन हाथ नही लगा नौकरी तो आज अपनी छोटी से पूंजी के बदौलत एक चाय की दुकान खोला है जहा लोगो को चाय के साथ साथ नमकीन,बिस्किट मिल रहा है।वर्षा ने बताया कुछ वर्ष पहले शादी हुए थी लेकिन पति द्वारा प्रताड़ित किया गया।फिर हमने बीते एक साल पहले पति को छोड़ कर वापस आ गई।अब अपने परिवार पर बोझ ना बनू इसके लिए अपना रोजगार शुरू किया।आज दुकान पर सुबह शाम काफी भीड़ देखने को मिलती है।मेरी चाहत है की और लोग भी हमसे प्रेरणा लेकर अपनी खुद का रोजगार प्रारंभ करे।