समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । क्षेत्र के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों में बाल दिवस पर विविध कार्यक्रम के साथ मेला आयोजित किए गए।
कम्पोजिट स्कूल रमईपट्टी में विद्यालय के 12 बाल योगी बच्चों के बीच योग और प्राणायाम विषय पर क्विज तथा योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया,जिसमें कक्षा 8 से सूर्यकुमार यादव ने क्विज में प्रथम स्थान तथा कक्षा 8 से शशि ने योगासन में प्रथम स्थान प्राप्त कर योग प्रशिक्षक और स्टेट अवॉर्डी शिक्षक कमलेश कुमार पांडे के हाथों पुरस्कार प्राप्त किया।
क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय पिंडरा, जमापुर, फुलपुर, सुरही, थानारामपुर, चुप्पेपुर, सिंधोरा, मंगारी, तिवारीपुर, धरसौना तथा कम्पोजिट विद्यालय समोगरा, हिवरनपुर, करखियाव, गरथमा, ओदार व पिंडराई समेत अनेक विद्यालय में विविध कार्यक्रम के साथ स्थान प्राप्त छात्र छात्राओ को पुरस्कृत किया गया।
प्रार्थना सभा में बच्चों के प्रिय चाचा नेहरू के व्यक्तित्व व कृतित्व से बच्चों को अवगत कराया गया। बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय के बच्चों ने विद्यालय प्रांगण में स्टॉल लगाकर विविध सामग्रियों की बिक्री और खरीदारी भी की जिसमें सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। इसी क्रम में गुरुनानक अर्ली स्कूल की पिंडरा , सिंधोरा व कुआर की तीनों शाखाओं में बाल दिवस व गुरुनानक जयंती के उपलक्ष्य में गुरुनानक जी के अरदास के साथ बच्चो का स्वागत किया गया ।इस अवसर पर लंगर का भी आयोजन किया गया ।कार्यक्रम का प्रवंध असिस्टेन्ट डायरेक्टर उर्मिला बेदी व शाखा प्रमुख प्रिया विश्वकर्मा ने किया ।