वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफी ने इंसानियत की दी मिसाल*

वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफी ने इंसानियत की दी मिसाल*

* शमीम अहमद सिद्दीकी दैनिक समाज जागरण बिजनौर नजीबाबाद। आपको बता दें ऐसी चिलचिलाती गर्मी में इंसान के साथ-साथ सभी परेशान है वह हर कोई ऐसी भीषण गर्मी में ज्यादा से ज्यादा पानी पीने की चाह रखता है ऐसी भीषण गर्मी मै राहगीरों की किल्लत को देखते हुए नगर के वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफ़ी ने अब्दुल रहमान कॉम्प्लेक्स कृष्णा टाकीज चौक स्थित अपने कार्यालय के बाहर अपने निजी खर्चे से ठंडे पानी का फ्रीजर लगवा कर इंसानियत की मिसाल दी है जिससे राहगीर ठंडा पानी पीकर अपनी प्यास बुझा सके। इस कार्य से सभी उनकी प्रशंसा कर रहे है और उनकी कामयाबी के लिए दुआएं दे रहे है वरिष्ठ समाजसेवी हाजी नौशाद अख्तर सैफ़ी ने बताया कि मालगोदाम से लेकर कृष्णा टाकीज चौक तक राहगीरों के लिए पीने का पानी की कोई व्यवस्था नही थी, भीषण गर्मी में राहगीर पानी के लिए इधर उधर भटकने को मजबूर थे, वहां बैठे ठेले वाले रेडी वाले दुकानदार फल वाले सभी उनके इस कार्य की प्रशंसा कर रहे हैं पैसे वाली व्यक्ति तो बाजार से ठंडे पानी की बोतल खरीद कर पी लेते थे गरीब व्यक्ति प्यास से ही तड़पता रह जाता था इसी को देखते हुए अपने कार्यालय/कॉम्प्लेक्स के बाहर ठंडे पानी का फ्रीजर लगवाया है, जिससे आने जाने वाले राहगीर ठंडा पानी पी सके। उन्होंने बताया कि प्यासे को पानी पिलाना बहुत ही पुण्य का कार्य है, उन्होंने सभी से अपनी अपनी छतों पर पक्षियों के लिए भी पानी रखने की अपील की। नजीबाबाद की जनता का मानना है की हाजी नौशाद अख्तर सैफी निस्वार्थ अपने निजी खर्चे से आए दिन जनता के लिए कुछ ना कुछ अच्छा कार्य करते रहते हैं जिससे जनता के दिलों में उनके लिए मान सम्मान बढ़ता जा रहा है हाजी नौशाद अख्तर सैफी जनता के लिए कोई भी अच्छा कार्य होता है तो उसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते है शायद इसीलिए शहर की जनता के सभी समुदाय के लोग उनसे जुड़ते जा रहे है युवा भी उन्हें अपने हर प्रोग्राम में बुलाकर पूरा मान सम्मान देते हैं