संबद्धता प्राप्त व अनुदानित डिग्री कॉलेज के कर्मी से वीसी डा. कुमार ने धैर्य बनाये रखने की किया अपील
कहा,लोकसभा चुनाव बाद राज्य सरकार उक्त मामले पर अवश्य हीं सकारात्मक कार्रवाई करेगी
मधेपुरा।
श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज ,मधेपुरा के कुलपति डा.अशोक कुमार ने कहा है कि राज्य अंतर्गत विभिन्न विश्वविद्यालयों से संबद्धता प्राप्त डिग्री कालेज व अनुदानित संबद्ध डिग्री कालेजों के शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी वर्षों से अपने भविष्य को लेकर राज्य सरकार की ओर आशाभरी नजरों से टकटकी लगाये बैठे हुए हैं।लेकिन राज्य सरकार अब तक उदासीन ही बनी हुयी है।उन्होंने सभी पीड़ित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों से कुछ समय और धैर्य बनाये रखने की अपील की तथा कहा कि उन्हें उम्मीद है कि लोक सभा चुनाव बाद राज्य सरकार उक्त मामले को लेकर अवश्य ही कुछ न कुछ सकारात्मक कार्रवाई करेगी।
डा.अशोक कुमार बुधवार को मधेपुरा कालेज मधेपुरा में आयोजित कालेज के स्थापना दिवस समारोह को संबोधित कर रहे थे। मधेपुरा कालेज मधेपुरा के बिन्देश्वरी बाबू सभागार में आयोजित इस स्थापना दिवस समारोह में बीएन मंडल विश्वविद्यालय अंतर्गत मधेपुरा जिले के विभिन्न अंगीभूत एवं संबद्ध कालेजों के ढ़ाई सौ से अधिक शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे। नई शिक्षा नीति अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम के प्रथम समेस्टर से संबंधित उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन कार्य को ले जिले के विभिन्न कालेजों से मधेपुरा कालेज मधेपुरा पहुंचे शिक्षकों ने सभागार में आयोजित संक्षिप्त स्थापना दिवस समारोह में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराते हुए अपनी अपनी पीड़ा का इजहार किया।
इस अवसर पर डा. कुमार ने कहा कि मधेपुरा जिला सहित राज्य के अन्य जिलों में भी समाज हित में समाज के लोगों द्वारा कालेजों की स्थापना की गयी।इस क्रम में मधेपुरा कालेज मधेपुरा की स्थापना भी की गयी।बिहार के इन कालेजों को विभिन्न विश्वविद्यालयों और राज्य सरकार ने संबद्धता प्रदान कर पदों की स्वीकृति भी दी।इनमें से अधिकांश कालेजों को वर्ष 2008 से परीक्षाफल के आधार पर अनुदान देना भी शुरू किया।लेकिन उक्त अनुदान राशि तो उंट के मूंह में जीरे के सामान है।जरूरत है वेतनमान देने की।बिना वेतनमान और नियमित वेतन भुगतान के नई शिक्षा नीति को सफल करना भी असंभव ही बना रहेगा।श्रीकृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज की स्थापना के औचित्य की चर्चा करते कहा कि देश और राज्यों में अब प्राइवेट यूनिवर्सिटी का प्रचलन भी तेज हुआ है।समाज हित में ही श्री कृष्णा विश्वविद्यालय उदाकिशुनगंज की स्थापना की गयी है जो भविष्य में इस इलाके का कायाक्ल्प करने में सहभागी बनेगा।
स्थापना दिवस समारोह में टी पी कालेज के शिक्षक डा.उपेन्द्र कुमार ,पार्वती विज्ञान कालेज के शिक्षक प्रो.रीता कुमारी, वाणिज्य कालेज की शिक्षक डा. मीरा कुमारी, एवं शिक्षक डा. नारायण कुमार एवं मधेपुरा कालेज के उपाचार्य डा. भगवान कुमार मिश्रा ने भी संबोधित किये।इन सभी शिक्षकों ने कहा कि सभी पीड़ित शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को आशवादी बने रहना चाहिए।राज्य सरकार की नजरें अवश्य ही एक दिन इनायत होगी।
पूर्व में सभी प्रमुख शिक्षकों एवं अतिथियों को माला पहनाकर एवं बुके भेंट कर सम्मानित किया गया।बाद में कुलपति डा.अशोक कुमार सहित सभी अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन कार्य सम्पन्न किया गया।स्थापना दिवस समारोह की अध्यक्षता कालेज की प्राचार्या डा.पूनम यादव ने की।जबकि संचालन प्रो.मनोज कुमार झा ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने को ले प्रो.सच्चिदानंद सचिव, प्रो. ब्रजेश कुमार मंडल, प्रो. रत्नाकर भारती, प्रो.अभय कुमार, प्रो. विवेकानंद , प्रो. दिनेश कुमार सहित प्रधान लिपिक अरूण कुमार, अमल किशोर, आशीष, सौरभ, रौशन, रंजीत, मंटू, राज किशोर, दिनेश आदि सक्रिय बने रहे।