विधायक ने किया आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आगाज



जन कल्याणकारी योजना का लाभ राज्य के अंतिम‎ व्यक्ति तक पहुंचाना कार्यक्रम का उद्देश्य. विधायक प्रो. मरांडी

दैनिक समाज जागरण रिपोर्ट मृत्युंजय कुमार

पाकुड़/पाकुड़िया प्रखंड के लागडुम पंचायत‎ के विद्यालय प्रांगण में मंगलवार को “आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार” शिविर का आयोजन हुआ । कार्यक्रम का उद्धघाटन महेशपुर विधायक‎ प्रो.स्टीफन मरांडी,जिप अध्यक्ष जुली ख्रिष्टमणी हेम्ब्र्म, बीडीओ मनोज कुमार,प्रखंड बीससुत्री अध्यक्ष मोतीलाल हाँसदा,सीओ किरण डांग,प्रखंड प्रमुख कालीदास हाँसदा,प्रखंड बीससुत्री उपाध्यक्ष मईनुद्दीन अंसारी,सांसद प्रतिनिधि खुरशेद आलम,पंचायत मुखिया विमला बास्की,जिला उपाध्यक्ष हरिवंश चौबे आदि अन्य ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया । शिविर में विधायक‎ ने झारखंड सरकार के तीन साल की उपलब्धियों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया और इसका लाभ सबों से उठाने की अपील की । शिविर में विधायक‎ ने फूलोझानो योजनांतर्गत दो लाभुको को दस दस हजार का चेक दिया, ग्रीन राशन कार्ड, जॉब कार्ड और सर्वजन पेंशन का स्वीकृति‎ पत्र का सोना सोबरन के तहत साड़ी-धोती और ठंढ को देखते हुए असहाय बुजुर्गो के बीच कंबल का वितरण किया । विधायक महोदय ने आपने संबोधन में कहा की हेमंत सरकार द्वार चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजना के बारे में आम लोगों को जानकरी दी तथा विधायक‎ सहित सभी अतिथियों ने कार्यक्रम‎ स्थल पर सभी स्टॉल का निरीक्षण‎ भी किया। इससे पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचे‎ विधायक,जिप सदस्य एव अतिथियों का पंचायत वासियों ने भब्य स्वागत पारंपरिक आदिवासी रीति रिवाज के साथ एवं मंच पर बुके देकर किया । मंच का संचालन बीपीओ जगदीश पंडित ने किया। मौके पर देवीधन टुडू,अशोक भगत,हारूण रशीद,बीच पहाड़ी पंचायत के मुखिया हरिदास टुडू,पूर्व मुखिया उर्मिला हाँसदा,मनेजार हेम्ब्रम,कुबराज मरांडी,शिवलाल टुडू,अब्दुल बनीज,मुसारफ हुसैन,मुनीराम मरांडी,छोटू भगत,नेजाम अंसारी,विश्वजीत दास,अकबर अली,टिंकू भगत,तोहिदुल शेख,बिनोद भगत,मुजिबुल रहमान,नरेश हाँसदा,मंजुर अंसारी, सहित कई कार्यकर्ता, प्रखंड सह अंचल कार्यालय पाकुड़िया के सभी कर्मी एवं सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।