विद्यार्थी परिषद ने परीक्षा केंद्र में वृद्धि किए जाने के संबंध में सौंपा ज्ञापन


कोतमा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई कोतमा द्वारा कुल सचिव अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा मध्य प्रदेश के नाम पत्र लिख महाविद्यालय के प्राचार्य को परीक्षा केंद्र में वृद्धि किए जाने के संबंध में ज्ञापन सौंपा गया। शासकीय महाराजा मार्तंड महाविद्यालय कोतमा महाविद्यालय अध्यक्ष प्रांजल तिवारी  ने ज्ञापन में बताया गया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो अपने स्थापना काल से ही छात्रहित और राष्ट्रहित में कार्य करते आ रही हो। विगत शैक्षणिक सत्र में काफी अधिक संख्या में छात्रों का एक विषय में पूरक परिणाम प्राप्त होने के कारण उन्हें पूरक परीक्षा देना पड़ रहा है। किंतु परीक्षा केंद्र केवल जिला केंद्र को ही बनाए जाने के कारण छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। छात्र संघ आपसे मांग करता है कि महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र बनाए जाएं, ताकि छात्रों को समस्या का सामना न करना पड़े। अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन हेतु बाध्य होगी।