सरायकेला खरसावां (झारखंड) 23 अप्रैल 2025:–सरायकेला जिला पुलिस मुख्यालय में पदस्थापित पुलिस निरीक्षक (2012 बैच) विनोद तिर्की को आदित्यपुर थाना का नया प्रभारी बनाया गया है।
पुलिस अधीक्षक द्वारा आदेश निर्गत करते हुए बुधवार दोपहर इन्हें तत्काल थाना में योगदान देने का आदेश दिया गया है। गौरतलब है कि पूर्व थाना प्रभारी राजीव सिंह का तबादला होने एवं विरमित होने के बाद तकरीबन 10 दिनों से भी अधिक समय तक थाना प्रभारी की नियुक्ति नहीं की गई थी। इसके बाद विनोद तिर्की को प्रभारी के रूप में प्रस्थापित किया गया है।