नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उषा छाबड़ा और स्वाति गोयल रहीं आकर्षण का केंद्र
नोएडा, 08 अक्टूबर 2025। विश्व भारती पब्लिक स्कूल, नोएडा में नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया के सहयोग से एक साहित्यिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रसिद्ध स्टोरीटेलर स्वाति गोयल ने बच्चों के बीच अपनी मनमोहक कहानी ‘राजा और बब्बन हज्जाम’ का प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने कहानी को रोचक प्रॉप्स, जिंगल्स, अभिव्यक्तिपूर्ण कथन और जीवंत क्रियाओं के माध्यम से इस तरह प्रस्तुत किया कि पूरा सभागार तालियों से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मुलाकात सुप्रसिद्ध लेखिका उषा छाबड़ा जी से भी हुई। उन्होंने छात्रों से संवाद करते हुए कहा कि “पुस्तकें मनुष्य की सबसे अच्छी मित्र होती हैं।” उन्होंने लेखन को आत्म–अभिव्यक्ति का माध्यम बताते हुए बच्चों को प्रेरित किया कि वे अपने विचारों को शब्दों में ढालने का साहस करें।



छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कहानी कहने की कला बच्चों के व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। उन्होंने अपनी कुछ प्रसिद्ध पुस्तकों के अंश बच्चों को सुनाए, जिन्हें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह से सुना और उनसे कई प्रश्न भी पूछे।
इस सत्र का उद्देश्य छात्रों में पठन–पाठन की रुचि बढ़ाना और सृजनात्मक लेखन के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना रहा।
कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की ओर से उषा छाबड़ा और स्वाति गोयल का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। विद्यालय प्रशासन ने कहा कि ऐसे सृजनशील कार्यक्रम बच्चों को नई दिशा देने के साथ-साथ साहित्य और शब्द-संस्कृति को जीवंत बनाए रखते हैं।
कार्यक्रम में विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अमिता गंजू, प्राइमरी विभाग प्रमुख श्रीमती आरती कौल तथा श्रीमती अंजू पुनिया सहित शिक्षकगण और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
विश्वभारतीस्कूल #नोएडा #Storytelling #UshaChhabra #SwatiGoyal #NationalBookTrust #साहित्य #BookReading #समाजजागरण #SchoolEvent #EducationNews




