विश्व हिन्दू परिषद कुंडा ने फूंका आतंकवाद का पुतला

समाज जागरण दैनिक
विश्व नाथ त्रिपाठी

प्रतापगढ़। विश्व हिन्दू परिषद की जिला इकाई कुंडा ने कल शकरदहा बाजार में आतंकवाद का पुतला जिला अध्यक्ष नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में फूंका।
पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या से जहां पूरा देश आक्रोशित हैं वहीं गांव और गलियों तक आतंकवाद के खिलाफ प्रदर्शन व पुतला दहन के साथ पाकिस्तान के विरोध में विभिन्न प्रकार के नारे भी लगाये जा रहे हैं । हिंदुओं की सबसे बड़ा दल विश्वहिंदू परिषद व अन्य अनुषांगिक संगठन अपना आक्रोष जगह जगह प्रदर्शित कर रहे हैं ।इसी क्रम में कुंडा जिला भी पीछे नहीं है। विश्व हिंदू। परिषद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र सिंह क अगुआई में सैकडों की भीड़ ने हाथ में बैनर ले कर आतंकवाद मुर्दाबाद व पाकिस्तान होश में आओ के नारे के साथ लक्ष्मणेश्वर नाथ धाम पर एकत्र होकर जलूस के रूप में आग बढ़े। गांव दुबे पुर हरिकारा का पूरा , धनु का पूरा,शितलूसिह का परा,लाल साहब का पूरा होता हुआ शकरदहा बाजार में आतंकवाद का पुतला दहन कर एक सभा का रूप ले लिया।
जन समुदाय को संबोधित। करते हुए जिला ध्यक्ष ने कहा कि अब समय आ गया है कि राष्ट्रद्रोहियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाय ।सभी हिंदू भाई भाई के नारे बीच बीच में लाते रहे। पाकिस्तान मुर्दाबाद से गुंजायमान सभास्थल हिंदुओं की शौर्य गाएं भी सुन रहा था । लोगों ने आक्रोशित भाव से सरकार से पीओके को वापस लेने की बात की। सरकार के आक्रामक रुख को लोगों से साझा किया गया ।
क्षेत्र के जयचंद , अनिरुद्ध,पवन,रमेंद्र, विपिन,शंकर आदि क्षेत्र के सैकड़ों व्यक्ति मौजूद रहे ।

Leave a Reply