विश्वकर्मा समाज ने की राजनीतिक हक और अधिकार के लिए बैठक

पंचायतवार कमिटी गठन का निर्णय

समाज जागरण दीपक कुमार प्रखंड सवादाता छत्तरपुर

छतरपुर पलामू (झारखण्ड) 15जुलाई2024: झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज, छतरपुर ने अपने राजनीतिक हक और अधिकारों की प्राप्ति के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता योगेंद्र विश्वकर्मा एवं संचालन संजय विश्वकर्मा ने किया। बैठक में समाज के विभिन्न हिस्सों से आए प्रबुद्ध एवं युवाओं ने भाग लिया। विश्वकर्मा समाज के लोगों ने राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने और अपने अधिकारों के प्रति सतर्क रहने का आह्वान किया।इस बैठक में विश्वकर्मा समाज ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि पंचायतवार कमिटी का गठन किया जाएगा। इन कमिटियों का उद्देश्य समाज के लोगों को राजनीतिक दृष्टि से जागरूक करना और उन्हें उनके अधिकारों के प्रति संवेदनशील बनाना होगा। इसके अलावा, यह भी निर्णय लिया गया कि समाज के अधिकारों के लिए धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा, जिससे एकता और सामूहिकता का संदेश प्रसारित हो सके।बैठक में जिला महासचिव, लव विश्वकर्मा, संगठन मंत्री राम प्रसाद शर्मा, जिला उपाध्यक्ष भगवान विश्वकर्मा आदि वक्ताओं ने कहा कि विश्वकर्मा समाज सोया नहीं है यह जागरूक है, राजनीतिक दलों को समझना होगा कि विश्वकर्मा समाज संगठित है। वहीं राजनीतिक क्षेत्र में समाज की भागीदारी बढ़ाने के लिए शिक्षा और जागरूकता आवश्यक बताया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि पंचायतवार कमिटियाँ समाज के विभिन्न मुद्दों को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाने का कार्य करेंगी। इस अवसर पर अन्य वक्ताओं ने समाज के युवाओं से राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
समाज के वरिष्ठ नेताओं ने इस प्रयास की सराहना की और इसे समाज की एकता और विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। बैठक का समापन एकजुटता और सामूहिक संघर्ष के संकल्प के साथ किया गया। बैठक का धन्यवाद ज्ञापन कामाख्या विश्वकर्मा ने किया। बैठक में प्रमुख रूप से विजय विश्वकर्मा, अरविंद, उमेश , सुमेश शर्मा, रविन्द्र विश्वकर्मा, सरयू विश्वकर्मा, नरेश जी (LIC), कामेश्वर जी, शिव जी, प्रयाग जी, यदुनंदन विश्वकर्मा आदि के साथ काफी संख्या में लोग शामिल हुए थे।