रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय में बालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन

खेल से शारीरिक स्फूर्ति मिलती है उमेश शर्मा
संजीव पांडे
बिजुरी।
नगर क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 07 स्थित कपिलधारा कालोनी में संचालित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ विद्यालय में शनिवार 18 जनवरी को बालीवाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के अध्यनरत विधार्थी कक्षा 06 वीं से 09 वीं तक के बालक बालिकाओं ने खेल प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बालीबाल का मैच खेला।

बतौर मुख्य अतिथि उपक्षेत्रीय प्रबंधक का विद्यालय के प्रचार्य ने किया स्वागत-

कोल इंडिया लिमिटेड भारत की सहभागी साउथ इस्टर्न कोलफील्ड्स, लिमिटेड, बिलासपुर छ.ग. भारत सरकार की मिनीरत्न उपक्रम एवं रामकृष्ण सेवा समिति आश्रम कोनी, बिलासपुर छ.ग. के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुए अन्तर्कक्षा वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन हसदेव क्षेत्र के कपिलधारा कॉलोनी बिजुरी स्थित रामकृष्ण विवेकानंद विद्यापीठ के वॉलीबाल खेल मैदान में आयोजित किया गया। इस दौरान प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि प्रशान्त शर्मा उपक्षेत्रीय प्रबंधक का विद्यालय के प्राचार्य देवाशीष रथ ने पुष्पगुच्छ से स्वागत करते हुए एसईसीएल प्रबंधन के प्रति आभार प्रकट किया। एवं राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के अधीन खेल कार्यक्रम आरम्भ कराया गया। जिसमें‌ खेले गए बालीवाल प्रतियोगिता के दौरान कक्षा छठवीं, सातवीं, आठवीं तथा नवमी के बालक-बालिका वर्ग ने हिस्सा लिया जिसमें। कक्षा नवमी कि वैष्णवी सिंह,अंकित कुमार, अनुष्का सिंह, दीपिका, दीपांजलि गुप्ता ने क्रीडा शिक्षक समीर चक्रवर्ती के संदर्शन निर्णायक भूमिका हासिल करते हुए जीत दर्ज किया।

खेल का महत्व जीव में अमूल्य होता है-

कार्यक्रम के समापन पश्चात उपस्थित विद्यार्थियों को उद्बोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत शर्मा ने अपने व्यक्तव्य में कहा कि हमारे जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है। खेल से ना केवल शारीरिक विकास के साथ शरीर में स्फूर्ति आती है मनुष्य स्वस्थ रहता है । इसलिए मनुष्य को थोडा़ समय निकालकर प्रत्येक को खेल खेलते रहना चाहिए।

Leave a Reply