विद्यार्थियों ने नारा लगा कर लोगों को किया प्रेरित, शत प्रतिशत मतदान पर दिया गया जोर
प्रदीप बच्चन (ब्यूरो चीफ बलिया यूपी)
दैनिक समाज जागरण
बलिया (यूपी) के शिक्षा क्षेत्र नगरा अंतर्गत ग्राम-सुल्तानपुर के “माही हाई स्कूल” में शुक्रवार को विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली में शामिल छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता से संबंधित नारे भी लगाए। प्राप्त जानकारी के अनुसार रैली को हैदराबाद से आए हुए सेफ किड्स हॉस्पिटल के सीनियर स्टाफ एवं स्कूल के संरक्षक-आफताब आलम जी ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों को रवाना किया। नगरा में लोकसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। विद्यार्थियों ने नारा लगाते हुए कहा कि”डाले वोट बूथ पर जाए। लोकतंत्र का पर्व मनाए”।
माही हाई स्कूल के प्रबंधक-मोहम्मद खुर्शीद आलम जी ने समस्त जनपद वासियों से अनुग्रह किया कि वे मतदान केन्द्र पर अवश्य जाए और अपनी कीमती वोट का सोच समझ कर सही इस्तेमाल करें। विद्यालय के प्रधानाचार्य-डॉ सैयद सेराज अहमद जी ने कहा कि मतदान हर नागरिक का अधिकार है इसलिए समस्त जनपद वासियों को अपने वोट का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए और बूथ पर जाकर गड़तंत्र के इस पर्व को अपना मत देकर सफल बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभानी चाहिए। विद्यालय के अध्यापक-कमलेश जी ने भी समस्त क्षेत्र वासियों से बूथ पर जाकर वोट डालने की अपील की। रैली की अध्यक्षता नगरा ब्लॉक संवादाता-अमरजीत कुमार के द्वारा किया गया। विद्यालय के उपप्रधानाचार्य-रवि कुमार जी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी समस्त जनपद के समस्त लोगों से मत देने की अपील की।