मतदाता जागरूकता : रंगोली बनाकर बताया गया मतदान का महत्व

🛑 मजबूत लोकतंत्र निर्माण हेतु शत प्रतिशत मतदान आवश्यक

आरती राय, दैनिक समाज जागरण संवाददाता
गलगलिया,(किशनगंज) । चुनाव आयोग आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयरहित वातावरण में सम्पन्न कराने को लेकर प्रतिबद्ध तो है ही साथ ही विभिन्न संस्थाओं द्वारा विभिन्न तरह के कार्यक्रम आयोजन द्वारा शत प्रतिशत मतदान करवाने हेतु प्रयास कर रही है । निर्वाचन आयोग के अनुसार शत प्रतिशत मतदान होने से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा ।

इसी क्रम में ठाकुरगंज प्रखंड अंतर्गत भातगाँव पंचायत में विभिन्न संस्थाओं द्वारा रंगोली बनाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया ताकि शत प्रतिशत मतदान हो सके एवं एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण हो । इस दौरान भातगाँव पंचायत कार्यालय में मुखिया प्रतिनिधि ब्रिज मोहन सिंह के नेतृत्व में रंगोली बना कर मतदाताओं को जागरूक किया गया एवं मतदान के महत्व के बारे बताया गया। उन्होंने मतदाताओं विशेष कर नये मतदाताओं को बताया कि आप का वोट बहुमूल्य है । आप सभी के मतदान करने से एक मजबूत लोकतंत्र का निर्माण होगा, जो भारत के विकास में सहायक होगी । इसलिए आप सभी मतदान अवश्य करें एवं लोगों को मतदान हेतु जागरूक करते हुए मतदान का महत्व बतायें ।

वहीं इस दौरान मध्य विद्यालय गलगलिया के शिक्षक सह बी एल ओ ने के नेतृत्व में विद्यालय के शिक्षकों ने भी रंगोली बना कर अपने पोषक क्षेत्र के मतदाताओं को न सिर्फ जागरूक किया बल्कि मतदाताओं को मतदान के महत्व को बताया ।

बी एल ओ अमर कुमार राय, शम्भू प्रसाद, राकेश कुमार राय, अमरनाथ नायक, धनंजय राय के आलावे विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका समृता डे, रचना चौधरी, विकास कुमार, मनोज कुमार, संजय कुमार, सुमित कुमार, सुनील कुमार, ज्योति कुमारी, पल्लवी कुमारी, मीणा कुमारी, बिंदु अग्रवाल, सीमा कुमारी, जीतेन्द्र मिश्रा,कुमारी रंजीता,नसीबुन निशा,मेनका कुमारी, स्नेहा कुमारी आदि ने मतदाताओं को जागरूक कर मतदान का महत्व बताया ।