सालो से बंद पड़ा जल मिनार

निशांत तिवारी
दैनिक समाज जागरण
प्रखंड संवाददाता हंटरगंज,चतरा

हंटरगंज,झारखंड(16फरवरी2023) हंटरगंज प्रखंड के पाण्डेयपुरा हाई स्कूल रोड स्थित ये जल मिनार सालो से बंद पड़ा है ।जिस रोड मे ये जलमीनार स्थित है वहा से रोज सैकड़ो स्कूली छात्र आते जाते है और ग्रामीण जनता का भी आना जाना होता है लोगो का कहना है की अगर ये चलता तो आने जाने वाले ग्रामीण जानता और छात्रों को सुविधा होती पर इस ओर ना हि विभाग का धयान है , कोई जन प्रतिनिधि द्वारा भी इसकी सुध नही ली जा रही है। झाखंड मे विकाश का मापदंड क्या है समझ नही आ रहा है ।