जो शिक्षक नहीं पढ़ाते है उनको निकाल दीजिए और जो बढ़िया से पढ़ाते है उनका वेतन बढ़ा दीजिए : सीएम नीतीश कुमार
- पति ने पत्नी को मारकर किया घायलसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)कपसेठी थाना क्षेत्र के चौकिया गांव निवासी एक पति ने मामूली सी बात पर अपनी पत्नी को लोहे के राड से मार कर बुरी तरह से घायल कर दिया। वही पत्नी किसी तरह भाग कर अपने मायके पहुंची वहां से शनिवार के दोपहर कपसेठी थाने पर पहुंचकर पति के खिलाफ मुकदमा…
- ट्रेन की चपेट आने से युवक की मौतसमाज जागरण रंजीत तिवारीरामेश्वर (वाराणसी)जंसा थाना क्षेत्र के शंभूपुर गांव में बुधवार को देर रात शौच करने गए युवक की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि शंभूपुर गांव में भदोही जनपद…
- सीपी अखिल के नेतृत्व में कानपुर में सकुशल संपन्न होली और नमाजकानपुर के सभी 52 थानों और पुलिस थाना लाइन में भी जमकर खेली गई होली सुनील बाजपेईकानपुर। पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार की तगड़ी तैयारी और उनकी नेतृत्व कुशलता के फलस्वरूप सुरक्षित और शांतिपूर्वक होली के साथ जुम्मे की नमाज भी सकुशल संपन्न कराने के बाद आज शनिवार को पुलिस कर्मियों ने भी जमकर होली खेली,…
- हरहुआ ग्रामीण क्षेत्र में छिट पुट घटना , रंग अबीर सहित फाग गीत संग होली पर्व सम्पन्न।समाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी। हरहुआ ग्रामीण क्षेत्र में छिट पुट घटना ,रंग अबीर सहित फाग गीत संग होली का पर्व सम्पन्न हुआ। होलिकादहन के बाद सुबह होते ही रंगों के संग डीजे व गाजे -बाजे के साथ गांव व बाजार गुलजार हो गया।युवाओ की टोली एक दूसरे को रंगों से तराबोर कर फिल्मी व…
- अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल युवक की इलाज के दौरान मौतसमाज जागरण अनिल कुमारहरहुआ वाराणसी-बीती रात वाराणसी के हरहुआ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कमलेश यादव पुत्र रामा यादव निवासी ग्राम दौलतपुर, थाना मेहनगर, जनपद आजमगढ़ के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार, कमलेश यादव वाराणसी के हटीया,शिवपुर में रहते थे। गुरुवार रात करीब 9…