विद्युत तार सर्किट से गेहूं की फसल जलकर खाक

विद्युत विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने किया रोड जाम
समाज जागरण
अभिषेक तिवारी
अमेठी
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम रामशाहपुर गांव स्थित सिवान में लगे विद्युत खंभे के जर्जर तार के चलते विद्युत तार सर्किट से आग लग गयी जिसमें लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया विद्युत विभाग के कर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने रोड जाम कर धरने पर बैठ गए सूचना पहुंची कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
कोतवाली क्षेत्र के राम शाहपुर निवासी कन्हैया बक्स सिंह के गेहूं की फसल में जर्जर तार के कारण विद्युत तार सर्किट से आग लग गयी जिसमें लगभग 1 बीघा गेहूं जलकर खाक हो गया ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड एवं ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया ग्रामीणों का कहना है कि जर्जर तार को ठीक कराने के लिए कई बार विद्युत विभाग के कर्मियों से शिकायत की गयी किंतु जर्जर तार को ठीक नहीं किया गया विद्युत विभाग के लापरवाही के चलते विद्युत तार सर्किट के चलते गेहूं की फसल में आग लग गयी आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर के धरने पर बैठ गए सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।