नारदीगंज,नवादा:- प्रखंड क्षेत्र के हीरामनबिगहा में सोमवार की दोपहर को खेतों में गेहूं की फसल में आग लग गई। हालांकि आग लगने के कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। गनीमत रही कि आग पर समय रहते नियंत्रण कर लिया गया,जिससे अधिक नुकसान नहीं हो पाया। घटना की खबर लगते ही आसपास के किसान भी नियंत्रण करने के लिए दौड़ पड़े, ताकि आग से आसपास के गेहूं की फसल को बचाया जा सके। मिली जानकारी के अनुसार हीरामन बिगहा गांव निवासी रामाशीष प्रसाद व सिया शरण प्रसाद के खेतों में करीब डेढ़ एकड़ में गेहूं की फसल पककर तैयार हो चुकी थी। जिसमें रविवार दोपहर करीब 1 बजे दोपहर मे आग लग गई। ग्रामीणों ने कहा आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया, जब आग लगने की बात आसपास के लोगों को पता चला तो आग पर काबू पाने का प्रयास किया। और आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।खबर मिलने पर ग्रामीण बाजो कुमार,संदीप कुमार,अजय कुमार,राजेन्द्र प्रसाद,देवनंदन प्रसाद,अखिलेश यादव समेत अन्य ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया।ग्रामीणों का कहना है कि इस समय खेतों में चारों तरफ फसलें खड़ी हैं। फिलहाल गेहूं की फसल पक कर तैयार हो चुकी है। अगर ऐसे में आग अधिक बढ़ जाती तो कुछ भी नुकसान हो सकता है। क्योंकि फसल कटनी के समय गेहूं की फसल लगभग सूख चुकी होती है और ऐसे में आग लगती है तो नियंत्रण करना भी मुश्किल हो जाता।