दैनिक समाज जागरण बिहार/नोएडा
किशनगंज: किशनगंज मे चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए नीतिश कुमार मुख्यमंत्री बिहार ने राजद पर बड़ा हमला किया। नीतिश कुमार ने बिना नाम लिए कहा है कि उन लोगों ने किसे नौकरी दिया ? हमसे पहले किसे नौकरी मिलती थी? हम लोगों ने कुछ दिन साथ रखा था और हम ही बतायेंगे कि 10 लाख नौकरी देंगे।

जनसभा को संबोधित करते हुए नीतिश कुमार ने कहा है कि ” आजकल बोलता है कि हमलोग इतना दिए, हमलोग करवाये हैं सब, वही करवा रहे हैं?’…जो हम किये हैं उसी पर दवा करता रहता है’…मैंने स्वयं सहायता समूह (एसएचजी) की शुरुआत की विश्व बैंक से ऋण, दिल्ली से लोग इसे देखने आए और हमने एसएचजी का नाम ‘जीविका’ रखा और जब दिल्ली के लोगों ने इसे देखा, तो उन्होंने ‘आजीविका’ शुरू की…” आज बिहार के जीविका ही देश भर मे आजीविका हो रही है।