जंगली हाथियों ने मचाया जमकर उत्पात, रौंदे कई एकड़ जमीन लगे फसल।

दैनिक समाज जागरण ,शेखर सुमन , ईचागढ़ सराइकेला (झारखण्ड ) 21 जून 2023

कुकड़ू : ज्ञात हो कि जंगल से सटे सुदूरवर्ती इलाके में जंगली हाथियों के झुंड का बसेरा हे,शाम ढलते ही ग्रामीणों एवं उनके घरों तथा फसलों को निशाना बना रहा हे। पिछले कई दिनों से जिले के दुर्गम इलाकों में जंगली हाथियों के झुंड डेरा जमाए हुए हैं,वाबजूद प्रशासन के द्वारा किसी तरह के जान माल के सुरक्षा को लेकर किसी प्रकार के संरक्षा के संबंधित व्यवस्था अब तक नहीं कर पाए हे। करोड़ों रूपए के बजट होने के वाबजूद वन विभाग जान माल की सुरक्षा देने सक्षम नहीं। दरसल घटना सराइकेला खरसावां जिला के चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह एवं कुकडु प्रखंड के सीमांत क्षेत्र के मुरु किशुंडीह में बुधवार के अहले सुबह जंगली हाथियों का झुंड किशुंडीह गांव के ही किसानों के खेत में लगे लोकी, बैंगन आदि सब्जी के फसलों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। जिसमे किशुंडीह के किसान गणेश महतो,हराधनमहतो,नीलकमल महतो,रूपचंद महतो, एवं पारगमा के क्षेत्रमोहन महतो,सुनील महतो,राकेश महतो, के खेतो में लगे फसल पूरी तरह से क्षति पहुंचा हे। किसानों ने वन विभाग से मांग किया की जंगली हाथियों द्वारा क्षति किए गए उक्त सब्जियों के मुआवजा विभाग की ओर से दिया जाए साथ ही जान माल की सुरक्षा का ध्यान रखा जाए,अन्यथा विभाग के कार्यालय में जाकर प्रदर्शन किया जाएगा।