67.96 % मतदान के साथ EVM में बंद हुआ 18 प्रत्याशियों का भविष्य,भाग्य का फैसला 2 मार्च को ।

समाज जागरण ,श्रवण सिंह ब्यूरो चीफ रामगढ़ l
रामगढ़ (झारखंड) 27 फरवरी 2023 : – रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव मेंसोमवार के शाम 5 बजे वोटिंग समाप्त हो गया. कुल मतदान का प्रतिशत 67.96%रहा.कुल मतदाता जिन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया-228152. वहीं पुरुष मतदाता-115931एवं महिला मतदाता-112221रहे.

रामगढ़ विधानसभा के लिए 27 फरवरी को सुबह 7 बजे से वोटिंग शुरू हुई , बता दें इस उपचुनाव के लिए यूपीए दल की ओर से बजरंग महतो और आजसू पार्टी की ओर से सुनीता चौधरी समेत कुल 18 प्रत्याशी एक दूसरे के खिलाफ चुनावी दंगल में शामिल हुए है. कहा जा रहा है कि रामगढ़ के इस उपचुनाव में यूपीए प्रत्याशी और एनडीए प्रत्याशी सुनीता चौधरी के बीच घमासान टक्कर होने की संभावना है.

मतदाताओं में दिखा उत्साह, लोगों ने कहा पहले मतदान फिर जलपान ।

. रामगढ़ में सुबह सुबह 7:00 बजे से ही वोटिंग की प्रक्रिया शुरुआत हो गई थी. रामगढ़ में उपचुनाव के लिए वोटिंग जारी हुई. लोगों में मतदान को लेकर काफी जागरुकता देखी गई
इस उपचुनाव में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह एवं काफी जागरूकता देखी गई l बता दें कांग्रेस प्रत्याशी बजरंग महतो एवं सुनीता चौधरी के साथ साथ सभी प्रत्याशी अपने मताधिकार का प्रयोग किया. वहीं सुबह 11 बजे तक लगभग 35 प्रतिशत वोटिंग हुई चुकी थी और शाम होते होते लगभग 68% वोटिंग हुई.

पिंक बूथ ने खींचा महिलाओं का आकर्षण

बात करे रामगढ़ उपचुनाव में महिला वोटरों की तो उनके लिए चुनाव आयोग ने पिंक बूथ बनाए है जिससे अपने मताधिकार का प्रयोग सुविधा पूर्वक कर सकें. पिंक बूथों पर महिलाओं की सहायता के लिए महिला सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है साथ ही यहां पर उनके लिए सेल्फी जोन और हेल्प डेस्क भी बनाया गया है.

महिला वोटरों को जागरुक करने ही लिए पिंक बूथ बनाए गए थे.
बताते चलें मतदान को लेकर महिला पुरूष सभी में खासा उत्साह रहा, यहां लोग पहले मतदान और फिर जलपान की बात कह रहे थे. एवं अप्रिय घटनाओं से सुरक्षा हेतु वोटिंग के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. हर बूथों पर सीसीटीवी कैमरे और वेबकैम से निगरानी की जा रही थी.

वोटरों की लगी लंबी लाईन

वहीं बात करें लोंगों के उत्साह की तो रामगढ़ उपचुनाव में मतदान को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मीला. सुबह से ही लोग वोटिंग के लिए मतदान केंद्रों तक पहुंचने लगे थे. इस बार के चुनाव को लेकर महिलाओं के बीच भी काफी उत्साह दिख रहा था. सुबह से ही वोटरों की लंबी-लंबी लाइनें लगने लगी हुई थी.

बता दें रविवार को ही सेक्टर दंडाधिकारी और मतदान पदाधिकारी बूथों पर सुरक्षाकर्मियों के साथ पहुंच गए थे. रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 335734 मतदाता हैं. जिसमें 1,73,550 पुरूष मतदाता और 162184 महिला मतदाता शामिल हैं. वहीं 405 मतदान केंद्र बनाए गए यह मतदान केंद्र 233 भवनों में थे. बता दें रामगढ़ प्रखंड में 118 मतदान केंद्र, दुलमी प्रखंड में 64 मतदान केंद्र, चितरपुर प्रखंड में 70 मतदान केंद्र और गोला प्रखंड में 153 मतदान केंद्र बनाए गए.

साथ ही इस उपचुनाव के लिए प्रशासन ने 55 सेक्टर और 10 क्लस्टर बनाए गए . बात करें प्रत्याशियों की तो रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए मैदान में 18 प्रत्याशी है. लेकिन यहां पर मुख्य रूप से मुकाबला यूपीए और एनडीए के बीच में है.

2 मार्च को आएगा रिजल्ट।

बता दें यूपीए की ओर से काग्रेस के प्रत्याशी बजरंग महतो जो कि निवर्तमान विधायक ममता देवी के पति हैं, वहीं एनडीए की ओर से आजसू की प्रत्याशी सुनीता चौधरी जो कि पूर्व मंत्री और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी की पत्नी हैं मैदान में हैं. बहरहाल इस उनचुनाव के वोटों की गिनती 02 मार्च को होंगी साथ ही रामगढ़ उपचुनाव के परिणाम भी घोषित होंगे. उसी दिन पता चलेगा कि रामगढ़ की जनता ने किसे अपना नया विधायक चुना है.

काफी उत्साहित दिख रहे मतदान।

बता दें. उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही मतदान शुरू हो गई . और इस उपचुनाव में अपने प्रत्याशियों को वोट देने के लिए भारी संख्या में महिलाएं और पुरूष मतदान बूथों में पहुंच रहे थे. सुबह के 6 बजे से ही लोग इसके लिए कतार लगाकर खड़े हो गए थे. और रामगढ़ के इस दंगल उपचुनाव में अपनी मतदान को लेकर लोग काफी उत्साहित भी दिख रहे थे.
वोट देने पहुंच रहे लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे थे. सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग शाम के 5 बजे तक चली. जानकारी के लिए बता दें, रामगढ़ उपचुनाव के लिए 233 भवनों में कुल 405 मतदान केंद्र बनाए गए है जिसमें 244 अति संवेदनशील, 114 संवेदनशील और 47 सामान्य मतदान केंद्र बनाए गए है.

2 मार्च को होगी मतगणना।

उपचुनाव के मद्देनजर प्रशासन की तरफ से सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है. बता दें, मतदान के बाद 2 मार्च को मतगणना होगी. और इसके लिए रामगढ़ महाविद्यालय में स्ट्रांग रूम साथ ही काउंटिंग हॉल बनाए गए है. इस उपचुनाव को लेकर जिला स्तर पर पूरे 24 घंटे तक कंट्रोल रूम संचालित रहेंगे. ताकि चुनाव के बीच किसी भी तरह की कोई परेशानी ना हो.