सर्व समाज सेवा समिति के सहयोग से 9 जोड़े चले अग्नि पथ पर, सात जन्मों खाई खासम

आगरा। सर्व समाज सेवा समिति आगरा के तत्वाधान में चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन लॉयर्स कॉलोनी पानी की टंकी के पार्क के सामने आगरा पर किया गया। सामूहिक विवाह समारोह में 9 जोड़ों ने अग्नि के साथ फेरे लेकर सात जन्मों के लिए एक दूजे हो हो गए संस्था ने समाज के सहयोग से नवयुग लोगो दैनिक उपयोग की वस्तुएं जैसे पलंग कूलर टीवी फ्रिज वाशिंग मशीन गैस सिलेंडर आदि दैनिक उपयोग की की वस्तुएं भेंट की कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे अवसर सर्व समाज सेवा समिति समाज की गरीब कन्याओं का विवाह करा कर बहुत ही पुनीत कार्य कर रही है सामूहिक विवाह में विवाह करने से आर्थिक बबार्दी को रोका जा सकता है कार्यक्रम में पधारे समास सेवक कहा कि माता पिता को बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए यदि बेटी पड़ेगी तो परिवार का और समाज का नाम रोशन हुआ माता पिता को बेटियों के विवाह की चिंता को छोड़कर बेटियों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए कार्यक्रम की अध्यक्षता होती लाल शर्मा समाज सेवी ने कहा कि अमीर और गरीब दोनों को ही सामूहिक विवाह समारोह में अपने बच्चों का विवाह करना चाहिए जिससे अमीर और गरीब के बीच जो खाई पैदा हो रही है वह हट जाएगी संस्था के अध्यक्ष स्वामी गुप्ता जी ने कहा कि हम सभी लोगों को इस प्रकार के कार्य में कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए जिससे कोई भी माता-पिता बेटियों को अभी साफ ना समझे बेटियों वरदान हैं।

परिवार के लिए और समाज के लिए कार्यक्रम संयोजक अमित दिवाकर एडवोकेट ने कहा कि पांचवा सामूहिक विवाह समारोह नवंबर में आयोजित किया जाएगा जिसमें 51 जोड़ों का विवाह संपन्न होगा कार्यक्रम में राजीव भाई टाटा एडवोकेट सुधीर पांडे विपिन पाराशर सतीश अग्रवाल सुरेश सिंह भिंड वाले श्यामवीर सिंह प्रमोद दिवाकर नेताजी अनुज नारायण अजीत शर्मा निधि चतुर्वेदी रीना शर्मा अलका भार्गव भावना जैन गजेंद्र दिवाकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

प्रमोद कुशवाह कि रिपोर्ट