सोशल मीडिया की मदद से 5 दिन से लापता युवक तिलौथू में मिला


तिलौथू, रोहतास

सोशल मीडिया और समाजसेवी सत्यानंद कुमार की सक्रियता से पांच दिनों से लापता युवक को उसके परिवार से मिलाने में सफलता मिली। यह घटना तिलौथू प्रखंड की है, जहां 13 जनवरी की संध्या 6 बजे सोशल मीडिया के सदस्य अक्षय कुमार ने एक युवक की फोटो सत्यानंद कुमार को भेजी। युवक अपना नाम छोड़कर बाकी कुछ नहीं बता पा रहा था।

युवक को फारूगंज तिलौथू में रातभर भोजन, पानी और कंबल की व्यवस्था कर रुकने का प्रयास किया गया, लेकिन सुबह होते ही वह वहां से निकल गया। इसके बाद युवक की फोटो को सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किया गया ताकि उसके परिवार को सूचना दी जा सके।

इस प्रयास में सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर और रफीगंज निवासी सुमित कुमार ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने युवक की फोटो पूरे गया जिले में साझा की। चौथे दिन, परिवार को जानकारी मिली कि उनका बेटा तिलौथू प्रखंड में कहीं भटक रहा है। सूचना मिलते ही युवक के परिवारजन – उसकी माता, मौसा, मामा और भाई – तिलौथू पहुंचे और सत्यानंद कुमार से मदद की गुहार लगाई।

सत्यानंद कुमार की टीम ने सक्रियता दिखाते हुए महज एक घंटे के अंदर युवक को खोज निकाला। इस दौरान तिलौथू के दुकानदारों ने भी परिवार को सत्यानंद कुमार के पास जाने की सलाह दी, जो इस प्रयास में सहायक साबित हुआ।

युवक के मिलने पर उसकी माता की आंखों में सुकून और खुशी के आंसू छलक पड़े। परिवार ने सत्यानंद कुमार और उनकी टीम को दिल से धन्यवाद और आशीर्वाद दिया। यह घटना साबित करती है कि सोशल मीडिया और सामूहिक प्रयास किस तरह बड़ी समस्याओं को सुलझा सकते हैं।

युवक रफीगंज, गया का निवासी था और अब सुरक्षित रूप से अपने परिवार के पास है।

Leave a Reply