युवती को लापता कर सुनियोजित तरीके से हत्या,चार महीने बाद अभियुक्त सहित छह नामजद अभी भी फरार

दैनिक समाज जागरण प्रतिनिधि काराकाट रोहतास

रोहतास जिला अंतर्गत काराकाट थाना क्षेत्र के विशुनपुर गांव से एक युवती की लापता कर हत्या करने की मामले में चार महीने बाद एक अभयुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। घटना के संबंध में बताया गया की विशुनपुर गांव से एक युवती को गायब कर हत्या करने की रिपोर्ट जुलाई महीने में दर्ज करायी गयी थी। पुलिस को दिये गये आवेदन में बताया गया था कि विशुनपुर गांव से 27 जून से एक 18 वर्षीय युवती लपाता है। युवती के चाचा ने बताया की भोजपुर जिला के कोईलवर थाना क्षेत्र के कोशीहान निवासी रमेश चौधरी के साथ जून महीने में भतीजी उनके गांव गई थी। काफी खोजबीन के बाद कही आता पता नही मिलने पर थाने में छह लोगों को के खिलाफ एफआईआर किया। उन्होंने बताया की गुप्त सुचना से पता चली थी की उसकी सौतेली मां ने अपने परिजनों और रिश्तेदारों के सहयोग से उसे अपने यहां ले जाकर उसकी हत्या कर दिया गया है । उन्होंने ने आगे बताया है कि भतीजी के संबंध में उसकी मौसा रमेश चौधरी से उस समय पूछा था तो उसने टाल मटोल करते हुये मुझे कुछ भी नही बताया जिसके बाद मुझे इन सभी लोगों पर सक हुआ की मेरी भतीजी की हत्या इन लोगो ने कर दिया है। हमने हर रिश्तेदारों के यहां अपने भतीजी की तलाश व खोजबीन किया लेकिन कही कुछ सुराग नही मिला। जिसके बाद मेरा सक इन लोगो पर और गहरा गया कि मेरी भतीजी की हत्या सौतेली मां विना कुंवर पति स्वः श्री भगवान,मौसा रमेश चौधरी, चाचा हीरालाल चौधरी,विनय चौधरी, दुर्गा चौधरी, संगीता देवी ने मिलकर कर दी है । थानाध्यक्ष फूलदेव चौधरी ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जुलाई महीने से ही कारवाई शुरू कर दी गई थी। मामले कि हर पहलू को ध्यान में रख कर अनुसंधान किया गया तो घटना में शामिल एक अभियुक्त विशुनपुर गांव निवासी स्वर्गीय दसई पासी के पुत्र राजन पासी को गुप्त सूचना के आधार पर उसके घर से की गिरफ्तारी की गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्त को जांचोंप्रांत जेल भेज दिया गया।

Leave a Reply