दिल्ली में भाजपा की प्रचंड जीत पर दुद्धी में झूमे कार्यकर्ता, बांटी मिठाइयां

दैनिक समाज जागरण।
संवाददाता आनन्द कुमार

दुद्धी/ सोनभद्र। दिल्ली विधानसभा और मिल्कीपुर उपचुनाव में भाजपा की पसंद जीत पर दुद्धी के कार्यकर्ताओं ने खुशी से झूम उठे. नगर के संकट मोचन मंदिर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मंडल अध्यक्ष दीपक शाह ने अपने समर्थकों के साथ लड्डू मिठाई के साथ आतिशबाजी कर भाजपा की जीत पर जश्न मनाया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दुद्धी दीपक शाह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली की जनता को मूर्ख बना रहे थे. दिल्ली की जनता अब आम आदमी पार्टी के झांसे में नहीं आना चाह रही थी और भाजपा की डबल इंजन की सरकार चाह रही थी. वरिष्ठ भाजपा नेता सुरेंद्र अग्रहरि ने कहा कि मिल्कीपुर में सपा प्रत्याशी अपना बूथ भी हार गए, जो समाजवादी पार्टी के झूठ को बेनकाब करने के लिए काफी है. दिल्ली की जनता ने न केवल भाजपा को प्रचंड बहुमत दिया, बल्कि आम आदमी पार्टी के बड़े चेहरों को भी हराकर बता दिया कि उन्हें विकास और सुशासन वाली सरकार ही चाहिए. इस अवसर पर मनोज सिंह बबलू, प्रेम नारायण सिंह मोनू, सुमित सोनी ,राकेश गुप्ता, संदीप गुप्ता, गोरखनाथ अग्रहरि, बबलू केशरी, योगेश यादव,पीयूष मनीष, समेत भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply