विश्व विख्यात कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज पहुँचे वाराणसी, एयरपोर्ट पर भक्तो ने किया भव्य स्वागत

दैनिक समाज जागरण

विश्व विख्यात कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज आज सुबह वाराणसी पहुँचे जहाँ भक्तों ने उनका भव्य स्वागत किया। वाराणसी के बाबतपुर एयरपोर्ट पर पू्ज्य महाराज राजन जी के पहुँचने से पहले ही भारी संख्या मे भक्त मुख्य द्वार पर पहुचे और उनके आने का प्रतिक्षा किया। जैसे ही कथा वाचक राजन जी महाराज बाहर आये पूरे वातावरण जय श्रीराम और महाराज जी की जय के नारों से गुंज उठा। बताते चले कि राजन जी महाराज सात दिवसीय राम कथा के लिए आए है जो कि आज से ही सोनभद्र मे प्रारंभ होगा ।

बाबतपुर एयरपोर्ट के मुख्य द्वार से बाहर आते कथा वाचक राजन जी महाराज

राजन जी महाराज राजस्थान से हवाई मार्ग से आये बाबतपुर एयरपोर्ट पहुँचने के बाद श्रवण मिश्रा और प्रेम यादव के नेतृत्व मे 50 से अधिक भक्तों ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत माला पहनाकर और जयकारा लगाकर किया। इसके बाद निजि वाहन से सोनभद्र के लिए प्रस्थान किया। कथा वाचक पूज्य राजन जी महाराज कथा कहने के लिए विश्व प्रख्यात है। उनका सात दिवसीय राम कथा कार्यक्रम ओबरा सोनभद्र मे है जिसका आज से शुभारंभ है। हजारों के संख्या मे भक्त कथा का रसपान करेंगे और भक्ति का धार्मिक लाभ उठाएंगे।

Leave a Reply