सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार में मनाया गया विश्व मलेरिया दिवस

..
शहडोल 27 अप्रैल 2025:- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ार के सभागार शनिवार को खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ शैली जैन की उपस्थिति में विश्व मलेरिया दिवस मनाया गया। जिसमें श्री रामचन्द्र चतुर्वेदी एम टी एस बुढार ने विश्व मलेरिया दिवस की थीम ,बुखार रोगियों की नि: शुल्क जांच एवं उपचार, लार्वा सर्वे, लार्वा विनष्टीकरण, प्रवासी मजदूरों की पहचान और जांच, ग्राम स्तर पर नारे लेखन, मलेरिया नियंत्रण हेतु प्रचार – प्रसार ,बी की आई,टेमोफास, पायरेथ्रम का उपयोग, स्थाई/अस्थाई जल स्रोतों की जानकारी एवं लार्वाभक्षी मछली का संचयन इत्यादि की विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर बीईई,बीपीएम, बीसीएम,बीए एम, समस्त सेक्टर सुपरवाइजर, समस्त आशा सुपरवाइजर, पैरामेडिकल स्टाफ एवं आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply