खरसावां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मनाया विश्व जनसंख्या दिवस

उमाकांत दैनिक समाज जागरण संवाददाता
खरसावां
विश्व जनसंख्या दिवस गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरसावां में मनाया गया। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने‌।दीप प्रचलित एवं फीता काटकर किया विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने कहा कि 1 जून से 31 जुलाई तक विश्व जनसंख्या दिवस अभियान चलाया जा रहा है इसी तरह से मिशन परिवार विकास अभियान 20 अगस्त 30 सितंबर तक चलेगा और पुरुष नसबंदी 20 अक्टूबर से 10 दिसंबर तक का आयोजन किया जाएगा उन्होंने कहा कि बढ़ते जनसंख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है इससे महिला और पुरुष दोनों को लाभ मिलेगा उन्होंने कहा कि इसमें बेहतर काम करने वाले कर्मियों को विभाग की ओर से संबंधित भी किया जाएगा।खरसावां के सभी 13 पंचायत में जागरूकता अभियान चलाया जाए विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव ने जागरूकता अभियान का वाहन को हरी झंडी देकर रवाना किया यह गाड़ी खरसावां प्रखंड के सभी पंचायत में जागरूकता अभियान के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचेगी इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अस्पताल के प्रभारी महोदिया स्वास्थ्य चिकित्सा आयुष विभाग के चिकित्सक,अस्पताल के कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी,सैया दीदी अस्पताल के सभी पदाधिकारी गण उपस्थित थे..