विश्व जनसंख्या दिवस : सारथी रथ परिवार नियोजन संबंधी उपायों के प्रति लोगों को करेगा जागरूक

सिविल सर्जन ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये किया रवाना

अररिया ।

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर गुरुवार को जिले में जागरूकता संबंधी कई कार्यक्रम आयोजित किये गये। विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से लोगों को जनसंख्या नियंत्रण संबंधी उपायों की मजबूती के महत्व से अवगत कराया गया। इसे लेकर जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में परिवार नियोजन मेला व जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसके माध्यम से योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के महत्व व इसके लिये उपलब्ध विभिन्न संसाधनों की जानकारी देते हुए इसके उपयोग के लिये लोगों को जागरूक किया गया। साथ ही इससे जुड़ी सेवाएं लोगों को नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। वहीं सदर अस्पताल परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप ने परिवार नियोजन संबंधी सेवाओं की जानकारी देते हुए इसके उपयोग के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से निकाले गये सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र भ्रमण के लिये रवाना किया। मौके पर डीआईओ डॉ मोईज, डीपीसी राकेश कुमार, डीसीएम सौरव कुमार, सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास आनंद, रमन कुमार, यूनिसेफ के राकेश कुमार, पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीड मासूम रेजा, गांधी फेलो अर्पूवा चौधरी, इंतसाब खान, पीएल असफाक सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारी व सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि मौजूद थे।