

एन डी तिवारी ब्यूरो प्रभारी दैनिक समाज जागरण
कौशांबी अवैध शराब भट्टी और संगठित अपराध पर रोक लगाने के लिये आला अधिकारी के निर्देश कौशांबी थाना क्षेत्र में नहीं दिखाई पड़ रहे हैं कौशांबी थाना के गुरौली चौकी अंतर्गत महिला गांव के लोहकट मजरा के यमुना की तराई रेत में दिनदहाड़े लोहकट ग्रामवासी द्वारा बेखौफ तरीके से दारू की भट्टी संचालित कर रहे हैं। इस गांव के कई परिवार ऐसे हैं जो अवैध दारू की भट्टी से व्यवसाय किया करते हैं । अवैध भट्ठी से बनाए गए शराब को स्थानीय मजदूरों के हाथ बेचा जाता है जो शराब पीकर उत्पात मचाते हैं जिस पर स्थानीय थाना पुलिस बेखबर एवं अनजान बनी हुई है। जिससे कौशांबी थाना क्षेत्र की खराब पुलिसिंग प्रदर्शित हो रही है।