भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सकरन ब्लॉक की ग्राम पंचायत उल्लहा


दैनिक समाज जागरण गौतम सिंह चौहान

सांडा सीतापुर विकास खंड सकरन की ग्राम पंचायत उल्लहा मैं भ्रष्टाचार का अंबार ग्राम प्रधान रामू ग्राम पंचायतों में मानक विहीन करवा रहे कार्य
बताते चलें इस समय ग्राम पंचायत उल्लहा में ग्राम प्रधान रामू द्वारा पंचायत भवन की बाउंड्री वाल का जो कार्य कराया जा रहा है उसमें ज्यादा से ज्यादा 1 फुट नीव खुदवा कर उसमें पीला ईट की बजरी का प्रयोग किया जा रहा है जिससे नीव कमजोर हो जाएगी और कुछ दिनों में ही बाउंड्री गिर सकती है और सरकार का लगा हुआ पैसा बेकार हो सकता है लेकिन ग्राम प्रधान को इससे क्या मतलब उनको तो अपनी कमाई से मतलब है ग्राम प्रधान रामू ग्राम पंचायत में अपनी खाओ कमाओ नीति के तहत काम कर रहे हैं
बात यहीं तक सीमित नहीं सूत्रों के अनुसार जानकारी मिली की ग्राम पंचायत में जब पंचायत भवन का निर्माण के लिए जो सामान आया सरिया सीमेंट मोरंग उसी सामान से ग्राम प्रधान द्वारा अपना घर बनवाया गया लेकिन ब्लॉक स्तर पर बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर जांच करना उचित नहीं समझा गया जबकि ग्राम पंचायत के ही निवासी मुनव्वर अली ने मुख्य विकास अधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर ग्राम पंचायत की जांच करने की मांग की जिसमें मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्राम पंचायत उल्लहा की जांच सहायक विकास अधिकारी सकरन एसके सरोज को ग्राम पंचायत की जांच कर एक सप्ताह के अंदर रिपोर्ट देने की बात कही लेकिन लगभग 2 महीने हो गए सहायक विकास अधिकारी द्वारा अभी तक ग्राम पंचायत की जांच नहीं की गई मुख्य विकास अधिकारी के आदेश को सहायक विकास अधिकारी द्वारा ठंडे बस्ते में डाल दिया गया इस संबंध में खंड विकास अधिकारी सकरन बाबूलाल वर्मा व जेई आर यस शैलेश कुमार को अवगत करा दिया गया है अब देखना यह है क्या ग्राम पंचायत उल्लहा की ब्लॉक स्तर पर बैठे उच्च अधिकारियों द्वारा जांच कर खाओ कमाओ नींद के तहत काम कर रहे ग्राम प्रधान पर क्या कार्यवाही करते हैं या मामले को यूंही ठंडे बस्ते में डाल देते हैं यह तो आने वाला वक्त बताएगा