21 नवम्बर तक ले सकेंगे 11 वीं में एडमिशन

बिहार बोर्ड ने किया स्पॉट राउंड की शुरुआत

समाज जागरण पटना जिला संवाददाता:- वेद प्रकाश

पटना/ बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्र हित को ध्यान में रखते हुए मंगलवार से 11वीं में नामांकन के लिए विशेष स्पॉट राउंड शुरू किया।
जानकारी के अनुसार इसके तहत वैसे छात्र जो अब तक किसी भी विद्यालय में एडमिशन नहीं कराया है वह आखरी मौका का लाभ उठाते हुए 21 नवंबर तक स्पॉट राउंड में एडमिशन करवा सकते हैं। समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि छात्रहित को ध्यान में रखते हुए यह विशेष अवसर दिया गया है। इसके तहत वे छात्र, जो पहले किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सके, अब दाखिला ले सकते हैं।स्पॉट राउंड में दाखिले के लिए इंटर विद्यालयों और कॉलेजों के प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने संस्थानों में खाली सीटों की जानकारी कम से कम तीन स्थानों पर प्रदर्शित करें। छात्र जिस विषय और संकाय में सीट उपलब्ध है उसके लिए प्राचार्य से संपर्क कर नामांकन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में सीबीएसई, सीआईएससीई और अन्य बोर्ड से उत्तीर्ण छात्र भी भाग ले सकते हैं।समिति ने स्पष्ट किया है कि वे छात्र जिन्होंने पहले स्लाइड-अप का विकल्प चुना था लेकिन चयनित संस्थान में दाखिला नहीं ले सके उनका पूर्व में लिया गया नामांकन स्वत: रद्द हो गया है। ऐसे छात्रों को अब स्पॉट राउंड के तहत पुनः आवेदन करना होगा। ऐसा न करने पर वे इंटर की वार्षिक परीक्षा 2026 में शामिल होने के लिए पात्र नहीं होंगे। जिन संस्थानों में तकनीकी कारणों से छात्रों का नामांकन ऑनलाइन अपडेट नहीं हो सका था, उन्हें भी स्पॉट राउंड के दौरान अपडेट का मौका दिया जाएगा। प्राचार्यों को निर्देश दिया गया है कि वे 22 नवंबर तक छात्रों का डेटा ऑनलाइन अपडेट करें। इसके बाद, 23 नवंबर तक छात्रों को रजिस्ट्रेशन कराने की अनुमति होगी। बोर्ड ने छात्रों को यह अंतिम मौका दिया है, जिसके तहत स्पॉट राउंड 19 से 21 नवंबर तक चलेगा। नामांकन के बाद सभी डेटा 22 नवंबर तक अपडेट किया जाएगा, और छात्र 23 नवंबर तक अपना रजिस्ट्रेशन पूरा कर सकते हैं। बोर्ड ने चेतावनी दी है कि जो छात्र इस विशेष मौके का लाभ नहीं उठाएंगे, वे इंटर की पढ़ाई और परीक्षा से वंचित रह सकते हैं। यह अंतिम अवसर है, जिसके बाद नामांकन प्रक्रिया पूरी तरह बंद कर दी जाएगी।