युवा सोच आर्मी के संस्थापक रोहित कुमार गोस्वामी को मिला शिक्षा सम्मान



दैनिक जागरण व जीएनआईओटी कॉलेज  के संयुक्त तत्वावधान में करियर पाथवेज 2024 का आयोजन नोएडा के रेडिसन ब्लू होटल मे हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमएलसी  श्रीचंद शर्मा व दादरी विधायक तेजपाल नागर जी कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलो के प्रधानाचार्य शिक्षक व एजुकेशन एडवाइजर को सम्मनित किया वहीं रोहित गोस्वामी को झुग्गियों दिल्ली NCR में शिक्षा पाठशाला में निशुल्क बढ़ाते है गरीब बच्चों को युवा सोच आर्मी संस्था लंबे समय से शिक्षा व संस्कृति को निःशुल्क बढ़ावा देने पर कार्य कर रही दोनों अतिथि ने संस्था व रोहित के कार्य की सहारना की रोहित ने बताया युवा सोच आर्मी द्वारा यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा के द्वारा भारत में यूपी सीबीएसई व अन्य बोर्ड की परीक्षा अगले कुछ सप्ताह मे समाप्त हो जाएंगी। परीक्षा समाप्त होने के बाद इन्टर के छात्रों व स्वजन के समाने पढ़ाई का करियर व अच्छा कॉलेज चुनने का सबसे बड़ा संकट होता है। छात्र व अभिभावक सोचते है कि पढ़ाई के लिए सबसे अच्छा कॉलेज चुने, जहाँ पर पढ़ाई का स्तर अच्छा हो, फीस कम हो और विभिन्न सुविधाए उपलब्ध हो। साथ ही कॉलेज से शिक्षा ग्रहण करने के बाद रोजगार मिले यह अहम मुद्दा होता है। संकट की घड़ी में छात्र यदि सही निर्णय नहीं लेते हैं तो उनके समाने विभिन्न समस्याए आती है जिस प्रकार एक शिक्षक छात्र को सही ज्ञान देकर उसे काबिल बनाता है ठीक उसी प्रकार से संस्था की पहल यूथ ग्रोथ लीडरशिप यात्रा करिअर लीडरशिप  रिसेट कार्यक्रम एडवाइज देकर इंटर के छात्रों को जीवन मे सही कोर्स कॉलेज का चयन करने व अन्य जानकारी देने मे अहम भूमिका निभाता है अब तक के सफर में लगभग युवा सोच आर्मी ने हज़ारों छात्रों के जीवन में ज्ञान का प्रकाश डाला है