आण्वी फैशन बाजार के उद्घाटन मे शिरकत किया जिप सदस्य सुदामा पासवान, अन्य समाजसेवी

एकदाम कपड़ा दुकान का हुआ शुभआरंभ

समाज जागरण सत्येंद्र चौरसिया

पलामू (झारखंड) 26फरवरी 2025 नौडीहा बाजार प्रखंड क्षेत्र के सरईडीह बाजार में बुधवार के आणवि फैशन बाजार सामाजिक कार्यकर्ता व शिक्षक श्री विनोद कुमार, जिप सदस्य श्री सुदामा पासवान, मुखिया पति धनंजय प्रसाद, मुखिया पति रामबली पासवान, विजय प्रसाद, सीताराम पासवान, बीससूत्री अध्यक्ष उदय पासवान, ने संयुक्त रूप से फिता काट कर व दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया मौके पर मौके पर जिप सदस्य सुदामा पासवान ने बताया कि यह छोटा बाजार में कपड़ा बाजार उचित दाम पर मुहैया बहुत जरूरी थी और क्योंकि एक से एक बढ़कर बाजार में दुकान खुलेगी उतना ही ग्रामीणों की सुविधा होगी ऐसे अति सूदवर्ती इलाके में विकास होना सौभाग्य की बात है मौके पर आणवि फैशन बाजार के प्रोपराइटर यश राज ट्रेडर्स विनोद कुमार ने बताया कि ग्रामीण जनता को अन्वी फैशन बाजार कपड़ा व बिल्डिंग (मकान)के सामग्री उचित मूल्य पर मुहैया कराई जाएगी, मौके पर उपस्थित पंकज कुमार, मनोज कुमार, मुखिया पति बिंदा कुमार साव एवं अन्य ग्रामीण जनता, बाजार के बेवसाई लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply