आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा विश्व योग दिवस मनाया गया, सैकड़ों लोगों ने योग करने का लिया संकल्प

सुधीर, समाज जागरण, ब्यूरो चीफ, कोल्हान प्रमंडल

सरायकेला (झारखंड), 21 जून 2023 : आयुष हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर नीमडीह द्वारा मुकुंद मेमोरियल पब्लिक स्कूल रघुनाथपुर में अंतराष्ट्रीय योग दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उदघाटन मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो व वैलनेस सेंटर के डा0 शांति कुमारी दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मौके पर योग प्रशिक्षक घनश्याम महतो ने समारोह में उपस्थित विद्यार्थी व आम लोगों को प्रायोगिक रुप में दर्जनों आसन के गुर सिखाए। इस मौके पर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष वैद्यनाथ महतो ने अपने संबोधन में कहा कि मन को शब्दों से मुक्त करके अपने आपको शांति और रिक्तता से जोडने का एक तरीका है योग। योग समझने से ज्यादा करने की विधि है। पश्चिमी जगत में “योग” को हठयोग के आधुनिक रूप में लिया जाता है जिसमें शारीरिक फिटनेस, तनाव-शैथिल्य तथा विश्रान्ति की तकनीकों की प्रधानता है। ये तकनीकें मुख्यतः आसनों पर आधारित हैं जबकि परम्परागत योग का केन्द्र बिन्दु ध्यान है और वह सांसारिक लगावों से छुटकारा दिलाने का प्रयास करता है। पश्चिमी जगत में आधुनिक योग का प्रचार-प्रसार भारत से उन देशों में गये गुरुओं ने किया जो प्रायः स्वामी विवेकानन्द की पश्चिमी जगत में प्रसिद्धि के बाद वहाँ गये थे। वैलनेस सेंटर के डा0 शांति कुमारी ने कहा कि योग सिर्फ एक व्यायाम प्रणाली नहीं है। योग व्यक्ति के अस्तित्व की सार्वभौमिकता को जानने के लिए व्यक्ति की सीमाओं को मिटाने का विज्ञान है। जब मानव शरीर, प्रकृति द्वारा इतनी भव्यता और कलात्मक रूप से निर्मित है तो यह उचित है कि हम योग के सबसे उत्कृष्ट और कलात्मक विज्ञान द्वारा इसे अच्छे स्वास्थ्य और सद्भाव में बनाए रखें। राकेश कुमार, नितिन कुमार सिन्हा, सुबोध कुमार सेठ, बलराम सिंह सरदार, विनोद टुडू, चंदन कुमार सिंह, सुष्मिता, पार्वती कुजूर, शांति तिर्की, पंपा प्रधान, मानकी मुंडा, सुब्रत अधिकारी, गुरुपद महतो, जयनंदन ठाकुर, ललिता गोराई, हिमांशु कुमार, रवि सुल्तानिया, रवि हंसदा, रविंद्र महतो, पूजा कुमारी, राजु मिश्रा, देवेंद्र नाथ महतो, आलोक कुमार आदि उपस्थित थे।