लोकसभा चुनाव ड्यूटी के लिए 1350 गाड़ियों की पड़ेगी जरूरत, पोलिंग पार्टियों के लिए चाहिए 850 वाहन

अररिया/डा. रूद्र किंकर वर्मा।

लोकतंत्र के महापर्व के लिए जिन वाहनों को ड्यूटी में लगाई जाएगी, उनके स्वामियों को जल्द हीं सूचना दी जाएगी। पेट्रोल और डीजल वाहनों के लिए किराया अलग-अलग होगा। आयोग की ओर से नई दरों की घोषणा की जाएगी। जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से तैयारियां तेज है।
वरीय निर्वाचन पदाधिकारी अजय ठाकुर ने बताया कि चुनाव को सुचारु रुप से कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के वाहनों की जरूरत को पूरा करने के लिए परिवहन विभाग की ओर से चार पहिया एवं कमर्शियल वाहन स्वामियों को चिन्हित किया जा रहा है। उम्मीद है कि जिले स्तर पर कुल लगभग 1350 वाहनों को चुनावी ड्यूटी में लगाई जाएगी। जिसमें बस, ट्रक ,मिनी बस पिकअप , मैजिक , बोलेरो/स्कॉर्पियो/ सोमो / इनोवा आदि वाहनों की जरूरत है।
श्री ठाकुर ने कहा कि लोकसभा चुनाव के अधिसूचना जारी होने के बाद वाहनों के अधिग्रहण के लिए वाहन मालिकों को नोटिस किया जाएगा। हालाकि चुनाव कार्य में लगने वाले वाले वाहनों को चिन्हित कर लिया है। उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ के लिए होमगार्ड के लिए , पोलिंग पार्टी के लिए, सेक्टर मजिस्ट्रेट के लिए, इवीएम सेल के लिए, एफएसटी के लिए ,जोनल मजिस्ट्रेट के लिए सुपर जोन के लिए , ऑबजर्बर के लिए ,समान्य के लिए ,जिला सेल के लिए और 10 प्रतिशत सुरक्षित वाहन के लिए850 यानी कूल वाहन 1350 की चुनाव में जरूरत पड़ेगी। उन्होंने बताया कि यह आंकड़ा अनुमानित है। जरूरत पड़नें पर वाहनों की संख्या में कमी या वृद्धि हो सकती है।