07 हजार वेतन पाने वाला पीडीएस सेल्समैन निकला करोड़पति



(शिवशंकर पाण्डेय जिला ब्यूरो)

बिरसा/बालाघाट। एक साल पहले उचित मूल्य की दुकान का सेल्समैन और वर्तमान में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा का प्रभारी प्रबंधक संतोष भगत महज 07 हजार वेतन लेने वाला आज काली कमाई कर करोड़पति बन गया जिससे जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने भ्रष्टाचारी, काली कमाई का बादशाह संतोष भगत के घर छापामार कार्यवाही किया जिसमें करोड़ो की चल अचल संपत्ति शुरुआती जांच में पाई गई है।मामूली सेल्समैन से प्रभारी प्रबंधक बना संतोष भगत के हाथ कौन सा खजाना लग गया कि उसकी आय आज की महंगाई से भी तेज हो गई। मंगलवार को जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा छापामार कार्रवाई की गई। जिसमें एक करोड़ 41 लाख रूपये की संपत्ति प्रथम जांच में पाई गई है। ये कार्रवाई जबलपुर डीएसपी जेपी वर्मा के नेतृत्व में हुई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बिरसा तहसील अंतर्गत ग्राम करौंदा बहेरा निवासी संतोष पिता देवीलाल भगत जो वर्तमान में आदिम जाति सेवा सहकारी समिति बिरसा में एक साल से प्रभारी प्रबंधक के पद पर पदस्थ है। इसके पूर्व उचित मूल्य की दुकान पर बतौर सेल्समैन था, जिसके पास आय से अधिक संपत्ति पाए जाने की शिकायत जबलपुर लोकायुक्त को मिलने पर मंगलवार को सुबह पांच बजे से कार्रवाई शुरू की गई।जिसमें एक करोड़ 41लाख की संपत्ति उजागर हुई है।


बेमानी संपत्ति का जखीरा बरामद

जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई में संतोष भगत के पास से ग्राम करौंदा में एक मकान, बिरसा में दो मकान और बालाघाट में एक मकान होना पाया गया है। साथ ही बिरसा में एक मोटरसाइकिल का शोरूम भी पाया गया। इसके अलावा 6 लाख के घरेलू सामान मिले है।अब सवाल यह उठता है कि महज 07 हजार मासिक वेतन पाने वाला कैसे करोड़पति बन गया, जिसका सीधा सा जबाब होता है भ्रष्टाचार (जिसे आम भाषा मे पाप की कमाई कहते है) कर संतोष भगत ने अपनी आमदनी महंगाई से भी तेज कर कुछ ही दिनों में करोड़पति बन गया।चूंकि यह सब संपत्ति इसने जनता की गाढ़ी कमाई से अर्जित किया है जिसको शासन कुर्क कर आम जनता के साथ न्याय करें।

अपराध दर्ज किया गया

10 मई 2022 को लोकायुक्त कार्यालय जबलपुर के अपराध क्रमांक 0/22 धारा 13(1)B,13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी संतोष पिता देवीलाल भगत सहायक समिति प्रबंधक समिति करौंदा बहेरा तहसील बिरसा के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।

जांच में सामने आई सम्पत्ति

बिरसा तहसील के निवास गृह करौंदा बहेरा एवं बिरसा स्थित मकानों पर छापा करवाई की गई निम्न शक्तियां संपत्तियां आरोपी की तथा आरोपी के परिवार के सदस्यों के नाम से प्रकाश में आई है।करौंदा में एक आलीशान घर,बिरसा में दो मकान,बालाघाट में एक मकान,बिरसा में बाइक शोरूम, कई एलआईसी पालसी, कई बैंक खाते,कई एकड़ कृषि भूमि और न जाने क्या क्या निकलने वाला है काली कमाई करने वाले संतोष भगत के यहाँ, जो लोकायुक्त पुलिस के पूर्ण जांच के बाद ही पता चलेगा।

इनका कहना है…..

बिरसा तहसील के ग्राम करौंदा बहेरा में आदिम जाति सेवा सहकारी प्रभारी प्रबंधक संतोष भगत के पास में आय से अधिक संपत्ति पाई गई है। अभी तक की जांच में एक करोड़ 42 लाख की संपत्ति उजागर हुई है और अधिक संपत्ति होने की संभावना है। जिसकी जांच की जा रही है।

जेपी वर्मा, डीएसपी, लोकायुक्त जबलपुर।