अंबाला सिटी से पुलिस की गिरफ्त में आई एक बड़ी ड्रग्स तस्कर

मौका पर 51.95 ग्राम हेरोइन बरामद
विनोद कश्यप
प्रभारी,
दैनिक समाज जागरण पंजाब हरियाणा व चण्डीगढ़

चण्डीगढ़, सितम्बर:
हरियाणा की अंबाला सिटी से पुलिस ने महिला ड्रग्स तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिसके कब्जे से पुलिस ने 51.95 ग्राम हेरोइन बरामद की है। महिला हेरोइन को अंडर गारमेंट्स में छुपा सप्लाई करने जा रही थी।

स्टेट एंटी नारकॉटिक सैल

हरियाणा स्टेट एंटी नारकॉटिक सैल ब्यूरो (एच एस एन सी बी ) की टीम ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना पर की। गहन जांच के लिए पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है।

गश्त के दौरान दबोची महिला

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स सैल ब्यूरो की टीम गुरुद्वारा मंजी साहिब चौक के पास गश्त कर रही थी। इस बीच गुप्त सूचना मिली कि डेहा बस्ती अंबाला सिटी निवासी कोमल हेरोइन बेचने का धंधा करती है। आरोपी महिला अपनी एक्टिवा पर अपने घर राम नगर डेहा बस्ती से हेरोइन बेचने के लिए मोटर मार्केट की तरफ जाएगी।

पुलिस को देख भागने लगी थी महिला

पुलिस ने सूचना के आधार पर जंडी माता मंदिर के सामने नाकाबंदी की। थोड़ी देर बाद कोमल बिना नंबर की एक्टिवा पर डेहा बस्ती की तरफ से आती हुई दिखाई दी। जो पुलिस को देखकर वापस भागने लगी। पुलिस ने पीछा कर महिला को मौके पर ही काबू कर लिया।