समाज जागरण रंजीत तिवारी
रामेश्वर (वाराणसी)
जंसा थाना क्षेत्र के अमरीपुर गांव में शनिवार की देर शाम जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई वहीं घटना में लाठी –डंडे ईंट– पत्थर भी चले वही इस मामले में पुलिस ने छ:लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। उपरोक्त गांव निवासी सुभाष चंद्र प्रजापति ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि शनिवार की देर शाम गांव के ही पारसनाथ, गुड्डू सिंह, धनंजय उर्फ टन्नु, लकी सिंह, किशन सिंह, विनीत सिंह, गोल बंद होकर हमारे जमीन पर दीवाल खड़ा करने लगे जब हमने विरोध किया तो उपरोक्त लोगों द्वारा मां–बहन की भद्दी–भद्दी गालियां दिया जाने लगा जिसकी सूचना हमारे द्वारा 112नंबर पर पुलिस को दिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया वही कुछ घंटे बाद पुनः पक्षियों ने लाठी– डंडा ईंट– पत्थर लेकर प्रार्थी के घर पर चढ़ गए और मारपीट करने लगे घटना में हमारी पुत्री प्रीति, प्रियंका, चांदनी, श्यामलाल व प्रदीप को चोटें आई है। उपरोक्त सभी विपक्षी घटना स्थल से जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकले वह इस मामले में पुलिस ने धारा 191(2)115(2)352,351(3)110 के तहत मुकदमा पंजीकृत करके मामले की जांच पड़ताल कर रही है।