नबीनगर के जनकपुर पोखरा के समीप से एक शराबी गिरफतार

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)

नबीनगर (बिहार) 18 अगस्त 2023 औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखण्ड के नबीनगर थाना क्षेत्र जनकपुर पोखरा के समीप से नशे की हालत में एक व्यक्ति को एएसआई दीपक कुमार सिंह द्वारा गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार व्यक्ति की नबीनगर रेफरल अस्पताल मे चिकित्सको द्वारा शराब पीने की पुष्टि की गई।
थानाध्यक्ष मनोज कुमार पाण्डेय ने बताया कि जनकपुर पोखरा के समीप से टंडवा थाना क्षेत्र के धर्मी कला गांव निवासी रंजन कुमार सिंह पिता राजेंद्र सिंह को नशे की हालत मे गिरफ्तार किया गया एव मद्यनिषेध अधिनियम के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कर्रवाई की जा रही है।

  • आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के विवादित ब्यान पर पुलिस महकमें मे आक्रोश, कार्यवाही की मांग
    समाज जागरण डेस्क पटना।। आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव के द्वारा होली समारोह मे अपने ही सुरक्षाकर्मी पर दिए गए ब्यान की विडियों जहाँ एक तरफ तेजी से वायरल हो रहा है वही दूसरी तरफ पुलिस महकमे मे बड़ा आक्रोश है। पुलिस ने विवादित ब्यान पर तुरंत कार्यवाही करने की मांग की है। इसके साथ…
  • राहुल को वियतनाम से इतना प्रेम क्यों है : रविशंकर प्रसाद
    कांग्रेस नेता उदित राज ने रविशंकर प्रसाद को कहा अनपढ़, साम्प्रदायिक। राहुल को बताया इन्टेलेक्चुएल दिल्ली समाज जागरण नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के नेता रविशंकर प्रसाद के द्वारा राहुल गांधी के वियतनाम टूर पर सवाल उठाने को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने उन्हें अनपढ़ और साम्प्रदायिक कहा है। कांग्रेस नेता उदिय राज ने…
  • पुणे के वानवाड़ी। व्यावसायिक इमारत में लगी आग, अग्निशमन विभाग ने बुझाई, कोई हताहत नही
    समाज जागरण पुणे। महाराष्ट्र। पुणे के वानवाडी़ जगताप चौक पर स्थित एक व्यवसायिक संस्था मे आग लग गई । देखते ही देखते आग की गोले और धुएं की लपटे उठने लगी। व्यवसायिक प्रतिष्ठान लगी आग पर पुणे अग्निशमन विभाग ने जल्द ही काबू पा लिया। आग लगने की घटने मे किसी के हताहत होने की…
  • थाना रायपुर पुलिस ने फरार चल रहे, 01 नफर वारण्टी अभियुक्त को किया गिरफ्तार
    संवाददाता राजा उर्फ़ इमरान। समाज जागरण रायपुर/ सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध पर प्रभावी रोकथाम लगाने व वारण्टी/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन तथा क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण/नेतृत्व में थाना रायपुर पुलिस द्वारा आज दिनाँक 15.03.2025 को मा0 न्यायालय सोनभद्र द्वारा निर्गत…
  • होली शांतिपूर्ण माहौल में मनाया गया त्योहार, डीजे पर लगी रोक
    वीरेंद्र चौहान, समाज जागरण ब्यूरो किशनगंज।होली का त्योहार शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया गया। होलिका दहन के बाद से ही रंग अबीर लगाने का सिलसिला शुरू हो गया था। शहर और गांव दोनों जगह लोगों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।गुरुवार को होलिका दहन के बाद गुलाल की होली चलती रही। वहीं, शुक्रवार को मोती…