फरार चल रहे शराब तस्कर गिरफ्तार कर भेजा जेल

दैनिक समाज जागरण अनील कुमार संवाददाता नबीनगर (औरंगाबाद)
नबीनगर (बिहार) नबीनगर थाना पुलिस ने शराब के खरीद बिक्री के मामले में फरार चल रहे एक तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि नबीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के गिरधर बीघा गांव निवासी अभियुक्त योगेंद्र यादव पिता नरेश यादव इस क्षेत्र में चोरी छिपे शराब खरीद बिक्री का काम करता था जिस पर अभियुक्त के खिलाफ नबीनगर थाना में प्राथमिकी दर्ज था ।वह गिरफ्तारी के भय से फरार चल रहा था जिसे गुप्त सूचना पर पी एस आई सुचित्रा कुमारी एवं सशस्त्र बल द्वारा अभियुक्त को उसके घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply