महागामा के उर्जा नगर में भगवान जगन्नाथ का भव्य शोभा रथ यात्रा निकाली गई

समाज जागरण मनोज कुमारसाह
गोड्डा
आज रविवार को के उर्जा नगर में भगवान जगन्नाथ मंदिर का भव्य शोभा रथ यात्रा निकाली गई भगवान जगन्नाथ यानी श्री कृष्णा उनके भाई बलभद्र और वह सुभद्रा को सुंदरवस्त्रों से सुसज्जित करके शोभा रथ यात्रा निकाली गई इस वर्ष भगवान जगन्नाथ यात्रा की शुरुआत आज से शुरू हो चुकी है जो की 16 जुलाई तक चलेगी यहशोभा रथ यात्रा कई मायनों में विशिष्ट है जिस कारण विश्व भर में इसकी प्रसिद्धि है ज्ञात हो कि आषाढ़ की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को ढोल नगाड़े और संख धोनी के बीच भक्तों रथ को खींचते हैं रथ खींचने वाला रस्सी को स्वर्ण चुडा कहते हैं मान्यता है कि जो भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचते हैं उसे इसी जन्म में मुक्ति मिल जाती है इसलिए रथ को खींचने के लिए लोगों में गजब का उत्साह रहता है बताया जाता है की मौसी के घर ठहरने के दौरान भगवान जगन्नाथ को नारियल गुड से बना पीठआ मालपुआ गजामुंग आदि के महाप्रसाद का भोग लगाया जाता है आषाढ़ मास के द्वितीय तिथि से शुरू हुई रथ यात्रा का समापन दसवें दिन हो जाता है ज्ञातहो कीईसीएलराजमल परियोजना केमहा प्रबंधक प्रभारी अरूपानंदनायक के द्वारा रथ में झाड़ू पावड़ादेकर भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा वभाई बलभद्र की अगवानी पूजन किया गया इस भव्य शोभा रथ यात्रा मंदिर प्रांगण से 1 किलोमीटर मौसी बड़ी जाएगी इस दौरान चार जगह मठ बनाए गए हैं जिसमें पहले मठ मठाधीश डीके वर्मा तथाहुराशी परियोजना के जेएम ओम प्रकाश चौबे एवं राजमहल हाउस के समीप महाप्रबंधक सतीश मुरारी एवं मैनेजरओपी चौधरी द्वारा भगवान जगन्नाथ की पूजा अर्चना की जाएगी इस कार्यक्रम में उर्जा नगर भक्ति से गुंजायमान हो गया हजारों की संख्या में लोग इस भव्य शोभा रथ यात्रा में शामिल थे रथ यात्रा को लेकर पीसीधरजे बेहरा पूजा कमेटी के संजय जयसवाल रविकांत सिंह महेश मिस्त्री कमल महतो मनीष जायसवाल राजेश चौहान राजेश महतो आदि सभी कमेटी के सदस्य शामिल थे