कोलकाता से इंदौर के लिए निकले दलबल
धनपुरी। परम पूज्यनीय माता जी संघ के नगर गौरव आर्यिका माता विशुचिश्री माताजी का दीक्षा पश्चात 13 वर्ष बाद नगर में प्रथम आगवानी को लेकर आज 5 फरवरी दिन बुधवार को अनूपपुर बायपास होते हुए अमलाई धनपुरी आजाद चौक पर आगवन सुबह 9 बजे तक होगा माता जी का स्वागत को लेकर सुजीत,म़नोज,नवीनऔर पवन जैन व धर्म लंबियों के द्वारा किया जाएगा।
9 सौ किलो मी0 का सफर
कोलकाता से इंदौर लगभग 900 किलोमीटर का सफर प्रतिदिन जैन साध्वी गुरु माता के नेतृत्व में 14 साध्वियों का दलबल हर दिन लगभग 15 किलोमीटर का पदयात्रा करते हुए इंदौर की ओर अग्रसर हो रहे है। और हर दिन रास्ते में पढ़ने वाले नगर कस्बा चौक में जैन धर्म के अथिति के द्वारा जत्था का स्वागत किऐ जा रहे है।
स्वागत आजाद चौक में
साध्वियों के गुरु माता के जत्था आगवन आज 5 फरवरी बुधवार को अनूपपुर चचाई अमलाई होते हुए नगर भवन करते हुए धनपुरी पहुंचेगी जहां 9 बजे सुबह माइकल चौक से आजाद चौक धनपुरी में स्वागत आगवानी धर्म लंबियों के द्वारा किया जाएगा तत्पश्चात जैन टेंट हाउस संचालक के निवास में स्वागत है। सुजीत जैन (एडवोकेट) ने कहा कि आप सभी लोग समय का ध्यान रखते हुए समय पर मंगल अगवानी कार्यक्रम में उपस्थित होकर धर्म प्रभावना कर पुण्य संचित करें।
गुरु माता का प्रवचन
आनंद उत्सव पैलेस में साध्वी गुरु मां के नेतृत्व में 15 साध्वियों का रुकने की उत्तम व्यवस्था अनंत उत्सव पैलेस किया गया है जहां आधार चरिया विश्राम करने के पश्चात दोपहर 2:00 बजे से स्वामी विवेकानंद मंच से गुरु माता का आशीष प्रवचन व धर्म लाभ प्राप्त करें।
साध्वियों का आगमन
साध्वियों का कोलकाता से इंदौर के लिए पदयात्रा पर निकले हैं जो पदयात्रा करते हुए इंदौर के लिए ओर प्रस्थान साध्वी गुरु मां के नेतृत्व में 15 साध्वियों का दलबल पदयात्रा पर निकले हैं। इसी क्रम में धनपुरी कोयलांचल नगरी में जैन साध्वियों का आगवान को लेकर धनपुरी कोयलांचल में जगह-जगह स्वागत को लेकर स्वागत गेट बैनर लगाए गए हैं।