राहुल कुमार गुप्ता, संवाददाता विष्णुगढ़, दैनिक समाज जागरण।
विष्णुगढ़। डीवीसी कोनार डैम में सीएसआर कार्यालय में ग्रामीण विकास सलाहकार समिति (वीं डी ए सी) की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में मुख्य रूप से मांडू विधायक निर्मल महतो उपस्थित हुए। हजारीबाग सांसद प्रतिनिधि डुमरचंद महतो, विभिन्न पंचायतों के मुखिया एवं विस्थापित गांव के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। असैनिक विभाग के प्रबंधक पवन कुमार एवं सीएसआर प्रभारी सुनील कुमार ने पिछले वित्तीय वर्ष में होनेवाले कार्य की समीक्षा की गई और आनेवाले वित्तीय वर्ष की योजनाओं 2025-26 की योजनाओं पर चर्चा की गई। मांडू विधायक और पंचायत प्रतिनिधियों ने विशेष रूप सीएसआर के फंड को बढ़ाने की मांग की ताकि कोनार परियोजना के विस्थापितों का कार्य संतोषजनक हो सके। कुंवर हांसदा मुखिया नागी ने मेडिकल एम्बुलेंस की इमरजेंसी सेवा के लिए गाड़ी उपलब्ध कराने और गोलियां विधायक प्रतिनिधि टूकन महतो ने मोबाइल मेडिकल वैन की सेवा का विस्तार करने की मांग की। 20 सूत्री उपाध्यक्ष छोटेलाल बेसरा ने स्कूलों में स्पोर्ट शिक्षक बहाल करने की मांग की। सीएसआर की योजनाओं को विष्णुगढ़ और गोलियां प्रखंड में बराबर बंटवारा करने पे जोर दिया। हर पंचायत से कुछ न कुछ योजनाओं का चयन करने को कहा। सीएसआर प्रभारी ने योजनाओं के चयन के पहले समीक्षात्मक बैठक का निर्णय लिया गया। बैठक में विस्थापित संघर्ष समिति के केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश्वर मंडल, महादेव महतो मुखिया, चतरो चट्टी, सुरेश राम, सोहनसाव, राजेंद्र मंडल आदि उपस्थित हुए।