किसान सभा के बैनर तले 6 सूत्रीय मांगो के बाबत दिया पत्रक

समाज जागरण आशीष कुमार गुप्ता
बाबतपुर,वाराणसी । उत्तर प्रदेश किसान सभा के तत्वावधान में मंगलवार को किसानों ने 6 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल को सम्बोधित पत्रक नायब तहसीलदार को सौंपा।
प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर किसान उत्तर प्रदेश किसान सभा के बैनर तले मंगलवार को तहसील पिंडरा पहुँचे और अपनी मांगों को लेकर एसडीएम पिण्डरा की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल को पत्रक सौंपा। जिसमे काशी द्वार योजना रद्द करने, आलू भंडार के बढ़ते कीमत पर लगाम लगाने , नील गायों से किसानों के फसलों को सुरक्षित करने, बिजली के निजीकरण बन्द करने समेत अन्य मांगे रखी। इस दौरान किसान सभा के सचिव श्यामलाल सिंह, श्यामबली, फतेहनारायन सिंह, नंदाराम शास्त्री, रामबली प्रजापति समेत अनेक किसान रहे।

Leave a Reply