जिला अधिकारी की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग की गई समीक्षात्मक बैठक ।

ब्यूरो/समाज जागरण, सुपौल

जिले में श्री कौशल कुमार, जिलाधिकारी, सुपौल की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभागीय समीक्ष्मात्मक बैठक समाहरणालय स्थित सभागार भवन, सुपौल में आयोजित की गई। उक्त बैठक में सिविल सर्जन, सुपौल, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, डी०पी०एम०डी०एम० एण्ड ई०डी०पी०सी०, डी०ए०एम० केयर इंडिया यूनिसेफ, डब्लूएचओ०, जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे। जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा निति आयोग के द्वारा निर्धारित मापदंडो के सभी सूचकांक के गहण समीक्षा की गई, खास कर टी०बी० जॉच को बढ़ाने का निदेश दिया गया। साथ ही सभी चिकित्सको को समय से OPD को सुबह 08:00 बजे खोलने का निदेश जिलाधिकारी, सुपौल द्वारा दिया गया। जननी बाल सुरक्षा अन्तर्गत अत्यधिक महिलाओं को लाभ दिलाने हेतु स्थागत प्रसव को बढ़ाने का निदेश दिया गया। मौसम अनुकूल होने के कारण परिवार कल्याण कार्यक्रम के विभिन्न गतिविधियों को क्रियान्वयन हेतु निदेशित किया गया। शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने का निदेश दिये। जिले में चल रहें एम्बुलेंस के परिचालन को शत-प्रतिशत मरीजों को सेवा प्रदान करने का निदेश दिया गया। आउटसोसिंग एजेंसी को सभी स्वास्थ्य संस्थानों में साफ-सफाई करने का निदेश दिया गया। प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा में विगत छः माह में अच्छे कार्य करने वाले आशा को सम्मानित करने एवं जो आशा विगत छः माह में एक भी लाभार्थी को ए०एन०सी० नहीं करने वाली को चयनमुक्त करने का भी निदेश दिया गया।