पंकज कुमार पाठक,संवाददाता पदमा, दैनिक समाज जागरण
पदमा-प्रखंड के सरैया पंचायत के सरैया प्रिंस क्लब के पास,वित्तीय वर्ष 2024-25 द्वितीय चरण के तहत पंचायत स्तर पर निःशुल्क दो दिवसीय पशु चिकित्सा शिविर का आयोजन डॉक्टर नकुल मोदी के देख रेख में किया गया। बताते चले कि इस शिविर का उद्देश्य पशुपालको में पशुपालन को बढ़ावा देने के साथ पशुओँ में होने वाली बीमारियों एवं उनसे बचाव करने के प्रति जागरूकता बढ़ाना रहा,साथ ही पशुपालकों के बीच निःशुल्क दवा का वितरण भी किया गया।इस चिकित्सा शिविर में पदमा प्रखंड उप प्रमुख सत्येंद्र राणा,सरैया मुखिया शांति देवी,प्रखंड पशुपालन पदाधिकारी डॉक्टर नकुल मोदी,ललन कुमार यादव,छोटन कुमार मेहता सहित सैकड़ों की संख्या में किसान एवं पशुपालक उपस्थित रहे।ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम का आयोजन पूरे राज्य में कृषि ,पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के द्वारा किया जा रहा है।