समाज जागरण रंजीत तिवारी
वाराणसी।।
कैट द्वारा उड़िसा में दो दिवसीय व्यापारी स्वाभिमान बैठक आज संपन्न हुआ।समापन कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए चांदनी चौक सांसद प्रवीण खंडेवाल ने दीप प्रज्ज्वलित कर किए।उन्होंने कहा व्यापारी को होने वाले छोटे बड़े समस्या के निदान के लिए हमेशा व्यापारी के साथ खड़े रहने की बात कही ।कैट प्रदेश महामंत्री अखिलेश कुमार मिश्र कहा कि ई-कॉमर्स प्लेटफार्म अधिक मार्जिन वाले उत्पादों के कारोबार में अधिक दिलचस्पी ले रहे हैं और ऑफलाइन व्यापारियों का मार्जिन खा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स की बिक्री में अधिक मार्जिन होता है, तभी वहां ई-कॉमर्स की हिस्सेदारी बढ़ रही है। श्री मिश्र ने कहा कि 10 साल पहले मोबाइल फोन की जितनी दुकानें दिखती थी, अब नहीं दिखती हैं। ई-कॉमर्स कंपनियां रिपेयरिंग की धारणा खत्म करना चाहती है जबकि यह उपभोक्ता का अधिकार है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष कैट बी सी भरतीय ने कहा लगातार हो रहे व्यापारी के समस्या के समाधान के लिए कैट संगठन कार्य कर रहा हैं।सभी लोगों ई कॉमर्स का विरोध करे और व्यापारी से सीधे जुड़ का खरीदारी करे।
बैठक में मुख्य रूप से वाराणसी जिला अध्यक्ष श्याम सुन्दर गुप्ता,योगेश दुबे,त्रिभुवन नाथ शर्मा,शैलेन्द्र प्रताप सिंह, पंकज अरोरा,तिलक राज,अमित सहित अन्य व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।